शिमला:केंद्र सरकार के लाए गए कृषि बिल के खिलाफ किसान देश भर में आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस भी इस बिल के विरोध में उतर आई है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस को कांग्रेस ने राजधानी शिमला में सत्याग्रह उपवास दिवस के रूप में मनाया.
रिज पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई कांग्रेस नेता करीब तीन घंटे तक सत्याग्रह मौन उपवास पर बैठे और केंद्र के लाए गए नए कृषि बिल को किसान विरोधी बताया. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से इस बिल को वापिस लेने की मांग भी की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. पटेल ने किसानों को उनके अधिकार दिलवा कर साहूकारों की गुलामी से आजादी दिलाई थी. इसके अलावा इंदिरा गांधी ने किसानों के हित में कई कानून बनाए लेकिन आज मोदी सरकार ने नए बिल लाकर फिर से किसानों को बर्बाद करने और बड़े उद्योगपतियों का गुलाम बनाया है.