हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग में भी दिखी कांग्रेस की गुटबाजी, कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़े दीपक राठौर को नहीं बुलाया - कौल सिंह

बस किराया सहित कई मुद्दों पर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया जिसमें हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक विक्रमादित्य सिंह, विधायक मोहन लाल बरागटा सहित कई नेता मौजूद रहे लेकिन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेश संयोजक और ठियोग विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े दीपक राठौर को इस प्रदर्शन में नहीं बुलाया गया.

Deepak Rathore
दीपक राठौर

By

Published : Jul 28, 2020, 7:40 PM IST

ठियोग: हिमाचल कांग्रेस में गुटबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है. वरिष्ठ नेताओं के लंच डिप्लोमेसी के बाद ठियोग में कांग्रेस के प्रदर्शन में भी गुटबाजी साफ नजर आई. बस किराया सहित कई मुद्दों पर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया जिसमें हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक विक्रमादित्य सिंह, विधायक मोहन लाल बरागटा सहित कई नेता मौजूद रहे लेकिन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेश संयोजक और ठियोग विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े दीपक राठौर को इस प्रदर्शन में नहीं बुलाया गया.

दीपक राठौर गुट को इस प्रदर्शन से दूर रखा गया. दीपक राठौर ने कहा कि उन्हें इस धरने में कोई सूचना न तो ब्लॉक कांग्रेस और न ही जिला कांग्रेस न दी जबकि ये ब्लॉक कांग्रेस का दायित्व बनता है कि कोई भी प्रदर्शन हो तो पूर्व में चुनाव लड़े नेताओं को बुलाया जाए. उन्होंने कहा की उन्हें क्यों नही बुलाया गया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और मंगलवार को वे अपने काम से शिमला आए है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस तरह से विधानसभा क्षेत्र के नेताओं को नजर अंदाज करेंगे तो इसका नुकसान आने वाले समय मे हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दे कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ने लंच दिया था जिसमें कई नेता शामिल हुए थे. वहीं, उसके बाद जब वीरभद्र सिंह के निवास पर लंच रखा गया तो उसमें कई नेता नदारद रहे. अब कांग्रेस अध्यक्ष के अपनी विधानसभा क्षेत्र में भी गुटबाजी उभर कर सामने आई है.

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर कांग्रेस के कार्यक्रर्ताओं ने एक घंटे तक चक्का जाम किया जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. चक्का जाम के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार से होकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यक्रताओं ने एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सोमवार को सामने आए कोरोना के 94 मामले, 18 लोग हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details