शिमला:नोटबंदी को रविवार को चार साल पूरे हो गए हैं. 2016 में आज के ही दिन देश मे नोटबन्दी का ऐलान किया था कांग्रेस इस फैसले को आज विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है ओर नोटबंदी को देश मे अबतक का सबसे बड़ा स्केंडल करार दिया है.
नोटबंदी के चार साल पूरे होंने पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज के ही दिन केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी की जिससे आज भी देश नहीं उभर पाया है और नोटबंदी का सबसे बड़ा असर गरीबों पर पड़ा है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि नोटबंदी से ठीक पहले देशभर में बीजेपी ने जमीनें खरीदी है और अब आलीशान दफ्तर बनाए जा रहे हैं. लोगों की मदद करने के बजाय बीजेपी अपने दफ्तर बनाने में लगी है. नोटबंदी करने के समय पीएम मोदी ने कहा था कि ये फैसला गलत साबित होगा तो उन्हें चौराहे पर सजा देना और अब जब ये फैसला गलत हुआ है तो पीएम ने देश की जनता से माफी तक नहीं मांगी है.
लोगों को राहत नहीं दे रही सरकार
राठौर ने कहा कि कोरोना काल में न तो केंद्र सरकार और न ही प्रदेश सरकार आम लोगों को किसी भी तरह की राहत दे पाई है. लॉकडाउन के दौरान लोग बेरोजगार हुए है और हर वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इन लोगों की मदद करने के बजाय बीजेपी आलीशान दफ्तर बनाने में लगी है जबकि उन्हें लोगों की मदद करनी चाहिए. बीजेपी को देश की जनता जवाब देगी.