हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस आज मना रही विश्वासघात दिवस, कुलदीप राठौर ने सरकार पर साधा निशाना - हिमाचल की लेटेस्ट खबरें

नोटबंदी के चार साल पूरे होंने पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज के ही दिन केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी की जिससे आज भी देश नहीं उभर पाया है और नोटबंदी का सबसे बड़ा असर गरीबों पर पड़ा है.

Congress Party attacks BJP government
कुलदीप राठौर

By

Published : Nov 8, 2020, 3:23 PM IST

शिमला:नोटबंदी को रविवार को चार साल पूरे हो गए हैं. 2016 में आज के ही दिन देश मे नोटबन्दी का ऐलान किया था कांग्रेस इस फैसले को आज विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है ओर नोटबंदी को देश मे अबतक का सबसे बड़ा स्केंडल करार दिया है.

नोटबंदी के चार साल पूरे होंने पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज के ही दिन केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी की जिससे आज भी देश नहीं उभर पाया है और नोटबंदी का सबसे बड़ा असर गरीबों पर पड़ा है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि नोटबंदी से ठीक पहले देशभर में बीजेपी ने जमीनें खरीदी है और अब आलीशान दफ्तर बनाए जा रहे हैं. लोगों की मदद करने के बजाय बीजेपी अपने दफ्तर बनाने में लगी है. नोटबंदी करने के समय पीएम मोदी ने कहा था कि ये फैसला गलत साबित होगा तो उन्हें चौराहे पर सजा देना और अब जब ये फैसला गलत हुआ है तो पीएम ने देश की जनता से माफी तक नहीं मांगी है.

वीडियो रिपोर्ट.

लोगों को राहत नहीं दे रही सरकार

राठौर ने कहा कि कोरोना काल में न तो केंद्र सरकार और न ही प्रदेश सरकार आम लोगों को किसी भी तरह की राहत दे पाई है. लॉकडाउन के दौरान लोग बेरोजगार हुए है और हर वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इन लोगों की मदद करने के बजाय बीजेपी आलीशान दफ्तर बनाने में लगी है जबकि उन्हें लोगों की मदद करनी चाहिए. बीजेपी को देश की जनता जवाब देगी.

मोदी के दोस्त ट्रंप हारे

अमेरिका में डोनल्ड ट्रंप की हार पर राठौर ने कहा कि पीएम मोदी ने ट्रंप के लिए अमेरिका में प्रचार किया. अमेरिका में देश के पैसे से हावड़ी मोदी का आयोजन किया और उसके बाद देश में ही नमस्ते ट्रंप का आयोजन किया जहां से देश में कोरोना फैला जबकि विपक्ष सीमाएं सील करने की अपील करता रहा. बीजेपी नेता इन बातों को मजाक बनाते रहे जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है.

संघर्ष के लिए नहीं दिए जाते न्योते खुद आगे आए कांग्रेस नेता

मंडी में कांग्रेस के प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के न आने पर कुलदीप राठौर ने आंदोलन या प्रदर्शन के लिए किसी को न्योता देकर नहीं बुलाया जाएगा. कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है ऐसे में सभी नेताओं को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और कांग्रेस के सभी नेताओं को भी आगे आना चाहिए और इस लड़ाई को मिल जुलकर लड़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में शनिवार को 573 कोरोना के नए मामले, 4,198 हुए एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details