हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

हिमाचल कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रदासुमन अर्पित किए. इस दौरान शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकता और सद्भावना की शपथ भी दिलाई गई.

Himachal Congress on Gandhi Jayanti
Himachal Congress on Gandhi Jayanti

By

Published : Oct 2, 2020, 3:47 PM IST

शिमलाःराष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी पार्टी ने कार्यक्रम आयोजित कर देश के महान नेताओं को याद किया. इसमें महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रदासुमन अर्पित किए.

इस दौरान शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकता और सद्भावना की शपथ भी दिलाई गई. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि आज के दिन दो महान सपूतों ने जन्म लिया था. एक राष्ट्रपिता महत्मा गांधी जिन्होंने सद्भावना का पाठ पढ़ाया. उन्होंने देश ही नहीं पूरी दुनिया को सत्या और अहिंसा का मार्ग दिखाया था. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलने की आज प्रतिज्ञा ली है.

वीडियो.

वहीं, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था. आज के समय मे ये प्रासंगिक भी है. देश में आज किसान और जवान दोनों ही परेशान है. कांग्रेस अहिंसा के मार्ग पर चल कर केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना रोष जता रही है.

बता दें कि देश भर में दो महान नेताओं की आज जयंती मनाई जा रही है. हिमाचल में भी इन दोनों महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई . रिज मैदान पर भी मुख्यमंत्री राज्यपाल सहित लोगों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रदासुमन अर्पित किए.

ये भी पढ़ें-वर्षों का इंतजार खत्म, अटल टनल को देश की जनता को समर्पित करेंगे पीएम : जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें-गांधी जयंती : प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, राहुल बोले- दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details