शिमला:कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज देश भर में कांग्रेस कार्यालय में मतदान हो रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी मतदान हो रहे हैं. इसमें प्रदेश के 90 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. शिमला के कांग्रेस कार्यालय में मतदान की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है और शाम 4 बजे तक चलेगा. सुबह कांग्रेस विधायक आशा कुमारी, विक्रमादित्य सिंह सहित कई नेता मतदान करने पहुंचे. अभी भी मतदान के लिए प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं. (Congress National President Voting in Shimla) (Vikramaditya casts vote for Congress President) (Congress Presidential Election 2022)
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हिमाचल में 90 प्रतिनिधि करेंगे मतदान, प्रतिभा सिंह दिल्ली से कर रहीं वोट - Vikramaditya casts vote for Congress President
आज देश भर में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस कार्यालयों में मतदान हो रहा है. इसी के तहत शिमला में भी मतदान की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है और यह मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा. इस दौरान कांग्रेस विधायक आशा कुमारी, विक्रमादित्य सिंह सहित कई नेता अब तक मतदान कर चुके हैं. (Congress National President Voting in Shimla) (Vikramaditya casts vote for Congress President) (Congress Presidential Election 2022)
जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में मतदान किया. वहीं, दिल्ली की प्रतिनिधि अल्का लांबा ने शिमला में कांग्रेस मुख्यालय में मतदान प्रक्रिया में भाग लिया और अपना मत दिया. इस अवसर पर अलका लांबा ने बताया कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं के मताधिकार से ही नियुक्ति होती है. (Congress National President Voting) (Congress President Polls 2022)
उन्होंने बताया कि यह छठी बार है जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कार्यकर्ताओं द्वारा वोट डालकर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन चुनावों को लेकर दीपा दास मुंशी को हिमाचल का पीआरओ नियुक्त किए गए हैं और आज मतदान प्रक्रिया के पूरा होते ही हिमाचल के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जाएगी. (Congress President Polls 2022 Live Updates)
ये भी पढ़ें:दिल्ली से लौटने पर बंबर ठाकुर ने भाजपा पर बोला जुबानी हमला, कहा: बिलासपुर सदर से कांग्रेस की होगी जीत