शिमलाःस्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर हिमाचल में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने को लेकर कांग्रेस याचिका दायर करने जा रहा है. कांग्रेस ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास ही स्वास्थ्य विभाग है और विजिलेंस भी उन्हीं के अधीन काम करती है. ऐसे में जांच निष्पक्ष होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकार इस मामले की जांच विजिलेंस से ही करवाने की बात कर रही है
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार जल्द इस मामले की जांच सिटिंग जज से नहीं करवाती है तो कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित सभी विधायक जल्द बैठक कर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला करेगा. कांग्रेस कोर्ट से आग्रह करेगी कि मुख्यमंत्री के विभाग में ही भ्रष्टाचार हुआ है. ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मुख्यमंत्री जब तक पद पर बने हुए हैं, जांच प्रभावित हो सकती है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस संकट काल में भी भ्रष्टाचार पनप रहा है और देश में हिमाचल शर्मसार हुआ है. इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा देकर लोगों की आखों में धूल झोंकने का काम किया, जबकि ये बहुत बड़ा घोटाला है. आगामी दिनों में और भी घोटाले सामने आएंगे. बीजेपी नेताओं और उनके रिश्तेदारों को टेंडर दिए जा रहे हैं.