हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कंगना के समर्थन में खुलकर सामने आए पूर्व सीएम के बेटे विक्रमादित्य, साथ ही दी नसीहत

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कंगना समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रानौत हिमाचल की बेटी हैं, जिन पर हम सबको गर्व है. उन्होंने देवभूमि हिमाचल का पूरे देश में नाम रौशन किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मसला नहीं है और न ही हमें इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से देखना चाहिए.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 10, 2020, 8:13 AM IST

शिमला:कंगना रानौत के समर्थन में हिमाचल में सत्ता और विपक्षी नेता खुलकर सामने आ रहे हैं. मुंबई में कंगना रनौत के ऑफिस पर हुई कार्रवाई के मामले में सत्ता और विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है. भाजपा की ओर से सीएम जयराम ठाकुर, गोविंद ठाकुर, राकेश पठानिया तो विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिमला ग्रामीण से कांग्रसे विधायक विक्रमादित्य सिंह ने खुलकर कंगना का समर्थन किया है.

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रानौत हिमाचल की बेटी हैं, जिन पर हम सबको गर्व है. उन्होंने देवभूमि हिमाचल का पूरे देश में नाम रौशन किया है.

विक्रमादित्य का पोस्ट

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मसला नहीं है और न ही हमें इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से देखना चाहिए. हम महाराष्ट्र सरकार से अपील करेंगे की उनकी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखें और जो भी कार्रवाई हो वह कानून के दायरे में रहकर हो जो सबके लिए बराबर होनी चाहिए.

वहीं, कंगना को समर्थन के साथ-साथ विक्रमादित्य सिंह ने नसीहत भी दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम कंगना रनौत से निवेदन करेंगे की महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बारे में टिप्पणी करते समय अपनी शब्दावली का ध्यान दें, जिसका हम समर्थन नहीं करते. मुंबई को पीओके कहना भी सही नहीं है, मुंबई भारत आभिन्न अंग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details