हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विक्रमादित्य सिंह ने सदन में उठाया धारा 118 का मुद्दा, सीएम ने दिया किसी तरह का छेड़छाड़ न करने का आश्वासन

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि धारा 118 को 1972 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार ने प्रदेश में लाया था. जिसके तहत हिमाचल में गैर कृषक भूमि नहीं खरीद सकते थे. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, ताकि दूसरे राज्य के संपन्न लोग प्रदेश में जमीनें ना खरीद सकें.

विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Aug 28, 2019, 10:18 AM IST

शिमला: विधानसभा के मॉनसून सत्र के सातवें दिन कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने नियम-62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में धारा-118 के मामले को उठाया. इसी बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हे धारा118 में छेड़छाड़ न करने का आश्वासन दिया.

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि धारा 118 को 1972 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार ने प्रदेश में लाया था. जिसके तहत हिमाचल में गैर कृषक भूमि नहीं खरीद सकते थे. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, ताकि दूसरे राज्य के संपन्न लोग प्रदेश में जमीनें ना खरीद सकें. इसके अलावा उन्हें डर था कि यहां के किसान भूमिहीन न हो जाये.

विडियो

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि धारा 370 के हटने का समर्थन करते है, लेकिन जिस तरह से हटाया गया है उस पर प्रश्न चिन्ह लगाया है. उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और प्रदेश के भाजपा नेता ने धारा118 में 118 में संशोधन की मांग की थी. जिसका वो विरोध करते है. इसके अलावा कहा कि धारा 118 यहां के लोगों व प्रदेश का अस्तित्व है,इसलिए इसके साथ कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details