शिमला: सेब सीजन में इस बार सेब के दामों में काफी गिरावट आई है. बागवानों को काफी कम दाम मिल रहे हैं. जिससे बागवानों में खासा रोष है. वहीं, सोमवार को शिमला में किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी शिरकत की और सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इसी के साथ ही विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार से बागवानों को सेब के सही दाम दिलाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे विधायक होने के साथ-साथ एक बागवान भी हैं और बागवानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना उनका पहला कर्तव्य है. ऐसे में बागवानों और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर वह इस संयुक्त किसान मंच की बैठक में शामिल हुए हैं.