हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेब के गिरते दामों पर सरकार की चुप्पी पड़ेगी भारी, चुनावों में भुगतना पड़ेगा खामियाजा: विक्रमादित्य - संयुक्त किसान मंच शिमला

सोमवार को शिमला में किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी शिरकत की और सरकार पर जमकर निशाना साधा. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार से बागवानों को सेब के सही दाम दिलाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे विधायक होने के साथ-साथ एक बागवान भी हैं और बागवानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना उनका पहला कर्तव्य है.

MLA Vikramaditya Singh, विधायक विक्रमादित्य सिंह
फोटो.

By

Published : Aug 30, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 8:52 PM IST

शिमला: सेब सीजन में इस बार सेब के दामों में काफी गिरावट आई है. बागवानों को काफी कम दाम मिल रहे हैं. जिससे बागवानों में खासा रोष है. वहीं, सोमवार को शिमला में किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी शिरकत की और सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इसी के साथ ही विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार से बागवानों को सेब के सही दाम दिलाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे विधायक होने के साथ-साथ एक बागवान भी हैं और बागवानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना उनका पहला कर्तव्य है. ऐसे में बागवानों और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर वह इस संयुक्त किसान मंच की बैठक में शामिल हुए हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि बागवानों के हित के लिए सभी नेताओं विधायकों को पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर आगे आना चाहिए और पांच हजार करोड़ की आर्थिकी को बचाने के लिए एक साथ मिल कर आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा की सेब के गिरते दामों पर सरकार पल्ला झाड़ रही है और बागवानी मंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं और अदानी या आढ़ती से बात तक नहीं कर रहे हैं और मुख्यमंत्री भी बागवानों को सेब का तुड़ान न करने की अपील कर रहे हैं, जोकि किसी भी सूरत में सही नहीं है.

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बागवानों की अनदेखी भारी पड़ेगी और सरकार को इसका खामियाजा आने वाले उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढे़ं-चार पैरों वाली व्हेल का 4.3 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, मौत के देवता का कनेक्शन !

Last Updated : Aug 30, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details