हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से सीखने की दी नसीहत - शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार किस तरह से चलाई जाती है ये पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से सीखना चाहिए.

congress mla vikramaditya singh on jairam government
विधायक विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Feb 23, 2020, 6:10 PM IST

शिमलाःकांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार किस तरह से चलाई जाती है ये पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से सीखना चाहिए.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार गुटों में बंट चुकी है. इस वजह से वह कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. कई महीनों से मंत्रिमंडल का विस्तार तक नहीं कर पा रहे हैं. जिससे साफ झलकता है कि प्रदेश में उनका किस तरह से कमजोर नेतृत्व है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हालांकि ये बीजेपी का आंतरिक मामला है लेकिन मंत्री न बनने से प्रदेश का विकास प्रभावित हो रहा है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार पर अफसरशाही का दवाब ज्यादा है और मंत्रीमंडल तक के फैसलों को भी सही ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने बिना किसी दवाब और भेदभाव से पूरे प्रदेश का विकास किया है. जिसके चलते आज भी लोग वीरभद्र सिंह के व्यक्तिव और कौशल के मुरीद हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि प्रदेशहित और जनहित को सर्वो परी मानते हुए किसी भी निर्णय लेने से गुरेज न करें. प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी दो बड़े मुद्दे हैं, जिससे लोगों को राहत देने के लिए सरकार को कोई उपाय करना चाहिए.

ये भी पढ़ेः सरवरी में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन, समापन पर महेश्वर सिंह रहेंगे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details