हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिजाब पर विवाद जारी, विक्रमादित्य ने शिक्षण संस्थान में तय ड्रेस पहन कर जाने की वकालत की - हिजाब विवाद पर विक्रमादित्य

हिजाब विवाद पर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (vikramaditya singh on hijab controversy) ने प्रतिक्रिया दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान में केवल वहां की वर्दी पहन कर जाना चाहिए तभी उस शिक्षण संस्थान की गरिमा बनी रहेगी.

vikramaditya singh on hijab controversy
हिजाब विवाद पर विक्रमादित्य

By

Published : Feb 12, 2022, 2:09 PM IST

शिमला:कर्नाटक में हिजाब पर विवाद (hijab controversy in karnataka) बढ़ता ही जा रहा है. कर्नाटक सरकार ने विवाद के मद्देनजर राज्य में उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छुट्टियों की घोषणा बढ़ाकर 16 फरवरी तक कर दी है. विवाद की गूंज कई राज्यों तक पहुंच चुकी है.

कई सामाजिक और राजनीतिक शख्सियतों ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की. पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (priyanka gandhi on hijab controversy) और अब हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (vikramaditya singh on hijab controversy) ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.

विक्रमादित्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ''किसी भी शिक्षण संस्थान में केवल वहां की वर्दी पहन कर जाना चाहिए तभी उस शिक्षण संस्थान की गरिमा बनी रहेगी.'' विक्रमादित्य सिंह इस पोस्ट पर जहां काफी लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग उनके विचारों से सहमत नजर नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर EXCLUSIVE: पांचों राज्यों में खिलेगा कमल, हिमाचल में फिर बनेगी बीजेपी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details