शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चरम पर है. आजादी के अमृत महोत्सव पर एक ओर जहां प्रदेश सरकार कार्यक्रम कर रही है. वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) ने इसे चुनावी रैलियां बताकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना (Vikramaditya Singh on CM Jairam thakur) साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार आए दिन कैबिनेट की बैठक बुला रही है और बिना बजट के घोषणाएं कर रही है. जयराम क्षेत्र वाद की राजनीति कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में ऐसा कभी नहीं हुआ. जयराम सबसे खर्चीले सीएम साबित हुए हैं. पांच साल में उन्होंने अपने दोस्तों के लिए हजार से ज्यादा गाड़ियां खरीद ली. जिन लोगों का आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है, उनका भाजपा द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में जिक्र किया जा रहा है. जबकि असली स्वतंत्रता सेनानियों का कहीं जिक्र तक नहीं हो रहा है. भाजपा के हारे हुए लोगों को मंचों पर बैठाया जा रहा है. जबकि कांग्रेस के चुने हुए विधायकों को बुलाया तक नहीं जा रहा है.
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह. उन्होंने कहा कि भाजपा अमृत महोत्सव के नाम पर चुनावी रैलियां कर रही है. मुख्यमंत्री इस गलतफहमी में है कि इन कार्यक्रमों में जो भीड़ जुट रही है, उसे वे वोट में बदलेंगे. धूमल और शांता कुमार ने कभी भी क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं कि. जबकि जयराम ठाकुर केवल धर्मपुर सराज तक ही सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी सरकार की फिक्र करनी चाहिए न कि कांग्रेस की गारंटीयों की. आज हर वर्ग सरकार से परेशान हैं. महंगाई आसमान छू रही है. कांग्रेस पार्टी ने तथ्यों के अध्ययन करके ही लोगों को राहत देने के लिए 10 गारंटी दी है, जिन्हें सत्ता में आने पर लागू किया जाएगा.
शांता और धूमल को किया याद:विक्रमादित्य सिंह ने जहां जयराम पर निशाना साधा, वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का गुणगान भी (Vikramaditya Singh on prem kumar dhumal) किया. उन्होंने कहा कि इन दोनों पूर्व मुख्यमंत्री को वे साधुवाद देते हैं, जिन्होंने हिमाचल को एक समान नजर से देखते हुए विकास किया. लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सराज, धर्मपुर और मंडी के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें:CBI-ED हिमाचल में देगी दस्तक, होली लॉज के दरवाजे खुले, जलपान की कर दी है व्यवस्था: विक्रमादित्य सिंह