शिमला: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में जेई के पदों पर बाहरी राज्यों के लोगों को भर्ती देने पर कांग्रेस भड़क गई है. सरकार पर हिमाचल के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में 13 लाख से ज्यादा बेरोजगार घूम रहे हैं. सरकार प्रदेश के इन युवाओं को रोजगार देने के बजाय बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार देने में लगी है.
सरकार ने बिजली बोर्ड में जेई के पदों पर भर्ती तो की है, लेकिन हैरानी की बात है कि बिहार-उत्तर प्रदेश के ही 6 लोगों को नियुक्ति दी गई है. जो कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ है. सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं के लिए होनी चाहिए. इससे पहले सचिवालय में बाहरी राज्यों के लोगो को नौकरियां बांटी गई. अब अलग-अलग विभागों में भी बाहरी राज्यों के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है.