हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाहरी राज्यों के लोगों को सरकार बांट रही नौकरी, प्रदेश में हजारों युवा बेरोजगार: विक्रमादित्य - विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार को घेरा

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने बिजली बोर्ड में जेई के पदों पर भर्ती तो की है, लेकिन हैरानी की बात है कि बिहार-उत्तर प्रदेश के ही 6 लोगों को नियुक्ति दी गई है. जो कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के हितों के साथ ये खिलवाड़ है.

विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Sep 25, 2021, 2:13 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में जेई के पदों पर बाहरी राज्यों के लोगों को भर्ती देने पर कांग्रेस भड़क गई है. सरकार पर हिमाचल के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में 13 लाख से ज्यादा बेरोजगार घूम रहे हैं. सरकार प्रदेश के इन युवाओं को रोजगार देने के बजाय बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार देने में लगी है.

सरकार ने बिजली बोर्ड में जेई के पदों पर भर्ती तो की है, लेकिन हैरानी की बात है कि बिहार-उत्तर प्रदेश के ही 6 लोगों को नियुक्ति दी गई है. जो कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ है. सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं के लिए होनी चाहिए. इससे पहले सचिवालय में बाहरी राज्यों के लोगो को नौकरियां बांटी गई. अब अलग-अलग विभागों में भी बाहरी राज्यों के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है.

वीडियो

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि युवाओं के हितों के संरक्षण करने में ये सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आने पर हर घर को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन दो साल में केवल 28 हजार लोगों को ही नौकरी दी गई है.

काफी समय बाद एक तो प्रदेश में सरकारी नौकरियां निकलती हैं. वहीं, दूसरी तरफ ये सरकार अपने युवाओं को रोजगार से वंचित कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाहरी राज्यों के युवाओं के खिलाफ नहीं है, लेकिन सरकारी नौकरियों में पहला हक प्रदेश के युवाओं का है. सरकार को भी ये सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रदेश में जो भी भर्ती हो, उसमें प्रदेश के युवाओं को ही रोजगार दिया जाए.

ये भी पढ़ें: जब मंडी की महिला से बोले पीयूष गोयल, सीएम जयराम से शिकायत है तो बताओ...

ABOUT THE AUTHOR

...view details