हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विक्रमादित्य सिंह का सरकार पर जुबानी हमला, विपक्ष की चिंता छोड़ पार्टी और सरकार पर ध्यान दें CM - सीएम जयराम ठाकुर

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. मुख्यमंत्री विपक्ष की चिंता छोड़ विकास कार्यों की ओर ध्यान दें. विपक्ष के पास काफी नेता हैं और सभी एकजुट हैं.

Vikramaditya Singh attacks government
विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Aug 7, 2020, 6:26 PM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर के कांगड़ा दौरे पर विपक्ष के उठाए सवालों पर कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार के पास न तो दिशा है और न ही सोच है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. मुख्यमंत्री विपक्ष की चिंता छोड़ विकास कार्यों की ओर ध्यान दें. विपक्ष के पास काफी नेता हैं और सभी एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि शिमला के अंदर नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जिसमें कैबिनेट मंत्री और उनके पीएसओ सहित परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिसके चलते एसपी ऑफिस ओर नगर निगम को सील करना पड़ा है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इस कोरोना संकट में जहां आर्थिक स्थिति पहले ही खराब है और कोष खाली हैं. वहीं, सरकार नए मंत्री बनाकर जश्न मना रही है. सरकार कांगड़ा में जगह-जगह रैलियां आयोजित कर रही है और फिजूलखर्ची की जा रही है जबकि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. सरकार ने पूर्व सरकार की योजनाओं के शिलान्यास करने में ढाई साल गुजार दिए हैं और ढाई साल कोरोना का बहाना बना कर निकाल लेगी.

विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि इस सरकार को रिबन काटने वाली सरकार के रूप में भविष्य में जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का विपक्ष विरोध करता है तो उन पर आरोप लगाए जाते हैं. सरकार खुद ऐसे कार्यों में संलिप्त पाई जाती है.

विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि ढाई साल में सरकार एक नया कार्य या कोई नया प्रोजेक्ट बताए जो उन्होंने शुरू किया है. सरकार पूर्व सरकार के कार्यों को करने में लगी हुई है. इन्वेस्टर मीट ओर मंडी हवाई अड्डा बनाने के बड़े-बड़े दावे किए गए लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:ट्रक मालिक ने खर्चा मांगने पर पीटा ट्रक ड्राइवर, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details