ठियोग: सेब के गिरते दामों और प्रदेश सरकार के मंत्रियों के सेब पर दिए बयानों के विवाद के बाद पर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को भुनाने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहती. सेब के गिरते दामों को लेकर रविवार को शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ठियोग और पराला पहुंचे. जहां दो दिन पहले किसानों और बागवानों ने बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Horticulture Minister Mahender Singh Thakur) का काफिला रोक कर सेब पर दिए बयान को लेकर रोष जताया गया था. इस दौरान कैबिनेट मंत्री के खिलाफ बागवानों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था.
रविवार को विक्रमादित्य सिंह पराला पहुंचे तो उनके साथ पार्टी का काफिला और उनके समर्थक भी आए. इस दौरान विक्रमादित्य ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों और बागवानों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि मंडी पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है, जिसके चलते बागवान रो रहे हैं और मंत्री अनाप-शनाप बयान देकर बागवानों को और दुखी कर रहे हैं.