हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किसानों और बागवानों की अनदेखी कर रही है जयराम सरकार: विक्रमादित्य सिंह - congress mla vikramaditya singh visit thiyog

सेब के गिरते दामों पर प्रदेश में राजनीति (politics on apple price in himachal) जारी है. ठियोग की पराला मंडी पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने बागवानों से मुलाकात की साथ ही सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. विक्रमादित्य सिंह ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर किसानों और बागवानों की अनदेखी का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Horticulture Minister Mahender Singh Thakur) के बयान पर तंज भी कसा.

congress mla vikramaditya singh
पराला मंडी पहुंचे कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह.

By

Published : Sep 5, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 7:27 PM IST

ठियोग: सेब के गिरते दामों और प्रदेश सरकार के मंत्रियों के सेब पर दिए बयानों के विवाद के बाद पर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को भुनाने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहती. सेब के गिरते दामों को लेकर रविवार को शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ठियोग और पराला पहुंचे. जहां दो दिन पहले किसानों और बागवानों ने बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Horticulture Minister Mahender Singh Thakur) का काफिला रोक कर सेब पर दिए बयान को लेकर रोष जताया गया था. इस दौरान कैबिनेट मंत्री के खिलाफ बागवानों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था.

रविवार को विक्रमादित्य सिंह पराला पहुंचे तो उनके साथ पार्टी का काफिला और उनके समर्थक भी आए. इस दौरान विक्रमादित्य ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों और बागवानों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि मंडी पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है, जिसके चलते बागवान रो रहे हैं और मंत्री अनाप-शनाप बयान देकर बागवानों को और दुखी कर रहे हैं.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले भी कृषि और बागवानी के लिए 1134 करोड़ का बजट लाई थी, जिसके तहत मंडियों और CA स्टोर का निर्माण किया गया, लेकिन मौजूदा सरकार अभी तक नया कुछ नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पार्टी अपने घोषणा पत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) सेब का तय करेगी, जिसमें किसानों बागवानों की राय भी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संयुक्त किसान मोर्चे की मांगों के साथ है और इनके साथ मिलकर विधानसभा के अंदर और बाहर सरकार के पास इस मुद्दे को रखेगी और बागवानों के हित के लिए लड़ेगी.

पराला मंडी पहुंचे कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह.

ये भी पढ़ें:देश के विभाजन की गवाह है शिमला की ये इमारत, यहीं तैयार हुआ था आजादी का ड्राफ्ट

ये भी पढ़ें:ऐतिहासिक सेरी मंच पर धूमधाम से मनाया गया स्वर्णिम विजय वर्ष, सीएम जयराम ठाकुर ने की अध्यक्षता

Last Updated : Sep 5, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details