शिमला:बीजेपी में शामिल होने के बाद हिमाचल कांग्रेस के दो विधायक पवन काजल और लखविंद्र राणा ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से उनके आवास पर मुलाकात (pawan kajal and lakhwinder rana meets jp nadda) की है. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) और हिमाचल के भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल भी मौजूद रहे. इस दौरान औपचारिक बातें हुईं.
वहीं, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal CM Jairam Thakur on Congress) ने ट्विवटर पर लिखा कि, 'कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं का भाजपा परिवार में स्वागत-अभिनंदन। इनके भाजपा में शामिल होने से संकेत स्पष्ट है कि कांग्रेस का कुनबा समाप्त होने की ओर बढ़ रहा है और भाजपा को और मजबूती मिल रही है।'
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा कि, 'काँगड़ा के वरिष्ठ नेता श्री पवन काजल जी और नालागढ़ के वरिष्ठ नेता श्री लखविंदर सिंह राणा जी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके पार्टी में शामिल होने से हिमाचल प्रदेश में भाजपा के जनसेवा के संकल्प को और मजबूती मिलेगी।'