शिमलाः हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र को लेकर विपक्ष दल कांग्रेस ने सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति तैयार कर दी है. रविवार शाम को शिमला में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. इसमें सरकार को घेरने के लिए चर्चा की गई.
विपक्ष सदन में मुख्य रुप से कोविड संक्रमण, एक मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के कथित आरोपों, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंत्रियों के विभागों में हुए फेरबदल सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि विधायक दल की बैठक में चर्चा कर रणनीति तैयार की गई है.
उन्होंने कहा कि सदन में जनहित में जुड़े मुद्दों को उठाने में विपक्ष कोई कमी नहीं रखेगा. सूचना के अनुसार कोविड काल में हजारों लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर का मामला भी विपक्ष उठा सकता है.
विपक्ष कोरोना को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग करता रहा है. इस मांग को लेकर विपक्षी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष से भी मिले थे. ऐसे में सत्र के दौरान विपक्ष कोरोना के मुद्दे को जोर-शोर से उठा सकता है.