हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जयराम सरकार को घेरने की बनी रणनीति, गरमा सकते हैं ये मुद्दे - कांग्रेस विधायक दल की बैठक

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि विधायक दल की बैठक में चर्चा कर रणनीति तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि सदन में जनहित में जुड़े मुद्दों को उठाने में विपक्ष कोई कमी नहीं रखेगा.

Congress MLA meeting held
Congress MLA meeting held

By

Published : Sep 6, 2020, 10:12 PM IST

शिमलाः हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र को लेकर विपक्ष दल कांग्रेस ने सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति तैयार कर दी है. रविवार शाम को शिमला में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. इसमें सरकार को घेरने के लिए चर्चा की गई.

विपक्ष सदन में मुख्य रुप से कोविड संक्रमण, एक मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के कथित आरोपों, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंत्रियों के विभागों में हुए फेरबदल सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि विधायक दल की बैठक में चर्चा कर रणनीति तैयार की गई है.

उन्होंने कहा कि सदन में जनहित में जुड़े मुद्दों को उठाने में विपक्ष कोई कमी नहीं रखेगा. सूचना के अनुसार कोविड काल में हजारों लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर का मामला भी विपक्ष उठा सकता है.

विपक्ष कोरोना को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग करता रहा है. इस मांग को लेकर विपक्षी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष से भी मिले थे. ऐसे में सत्र के दौरान विपक्ष कोरोना के मुद्दे को जोर-शोर से उठा सकता है.

इसके साथ ही मंत्रियों के विभागों में फेरबदल के पीछे क्या कारण रहे, उस बारे में भी सरकार से सदन में जवाब मांगा जा सकता है. कोरोना संकट काल से उत्पन्न स्थिति के चलते प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए क्या कदम उठाए, उसके बारे भी सत्ताधारी दल को घेरा जा सकता है. विधायक दल की बैठक में अधिकतर सदस्य उपस्थित रहे.

सुसाइड केस, एसएमसी शिक्षकों का मुद्दा भी उछलेगा

विपक्ष प्रदेश में सामने आए सुसाईड के मामलों पर भी सरकार को घेर सकता है. इसके साथ ही एमएमसी से जुड़े मुद्दे को भी उठाने की तैयारी विपक्ष कर चुका है. खनन और भूमि माफिया पर विपक्ष तीखे तेवर दिखा सकता है. सरकार को फिजूलखर्ची के मामले भी विपक्ष घेरने की तैयारियों में है. विधायक निधि को बहाल न किए जाने पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-पिता की मांग के बाद हिमाचल सरकार ने बढ़ाई कंगना रनौत की सुरक्षा

ये भी पढ़ें-हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी परिषद की बैठक, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details