हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक जगत नेगी ने सरकार के चार साल के विकास को बताया कुपोषित, पक्षपात का लगाया आरोप

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) में बुधवार को चर्चा में हिस्सा लेते हुए किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (Congress MLA Jagat Negi) ने प्रदेश और केंद्र की मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने जयराम सरकार के चार साल के विकास को कुपोषित और मरा हुआ करार दिया.

Congress MLA Jagat Negi
कांग्रेस विधायक जगत नेगी

By

Published : Mar 2, 2022, 10:03 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) में बुधवार को चर्चा में हिस्सा लेते हुए किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (Congress MLA Jagat Negi) ने प्रदेश और केंद्र की मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने जयराम सरकार के चार साल के विकास को कुपोषित और मरा हुआ करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में विकास के दावे कर रही है, लेकिन विकास कहीं नजर नही आ रहा है. जिस विकास की बात ये कर रहे हैं, वो कुपोषित और मरा हुआ विकास है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का ही विकास नजर (Jagat Negi on Himachal government) आ रहा है. मुख्यमंत्री हवाई जहाज में घूमते है और जनजातीय क्षेत्रों में जाने का इनके पास समय तक नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम बस शिमला से ही ऑनलाइन उद्घाटन करते रहते हैं. प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में भाजपा शासन काल को काले अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सारा बजट दो विधानसभा क्षेत्रों में ही बांटा जा रहा है. प्रदेश में कर्मचारी धरने प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के पास कर्मचारियों की बात सुनने तक का समय नहीं है.

कांग्रेस विधायक जगत नेगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पीएम के मन की बात सुनने में व्यस्त हैं, लेकिन कर्मचारियों की बात सुनने का समय उनके पास नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की बड़ी-बड़ी बाते करती है, लेकिन आज यूक्रेन (Students of Himachal in Ukraine) में भारत के हजारों छात्र फंसे है. ऐसे में आज सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है, लेकिन ये सरकार हाथ पे हाथ धर के बैठी हुई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर सरकार कोरोना काल में केवल वीडियो कांफ्रेंसिंग में ही व्यस्त रही और लोगों के कोई काम नहीं हुए. उन्होंने कहा कि कोरोना से जहां एक ओर लोग मर रहे थे, वहीं दूसरी ओर सरकार भ्रष्टाचार में व्यस्त थी. जगत सिंह नेगी ने सरकार से यह भी पूछा कि सरकार के स्वर्णिम दृष्टिपत्र का क्या हुआ और वह अभिभाषण से गायब क्यों है? उन्होंने कहा कि प्रदेश में सारा बजट और विकास केवल दो विधानसभा क्षेत्रों में ही हुआ है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में है 'खज्जल' सरकार और मंत्री भी 'खज्जल': सुखविंद्र सिंह सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details