हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, महंगाई को लेकर विरोध - हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र (Monsoon session of Himachal Vidhan Sabha) के पहले दिन विपक्ष दल कांग्रेस के विधायक काली पट्टी बांध कर विधानसभा (Congress MLA arrived wearing black badges) पहुंचे.कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन (Congress MLA Harsh Vardhan) ने कहा कि सरकार के पांच साल पूरे होने जा रहे, लेकिन कर्मचारियों को हड़ताल करना पड़ रही है.

Himachal Assembly session
Himachal Assembly session

By

Published : Aug 10, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 12:46 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र (Monsoon session of Himachal Vidhan Sabha) के पहले दिन विपक्ष दल कांग्रेस के विधायक काली पट्टी बांध कर विधानसभा (Congress MLA arrived wearing black badges) पहुंचे.विपक्षी विधायकों ने महंगाई ,बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों के विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर पहुंचे और सदन की कार्यवाही में भी काली पट्टी लगा कर ही हिसा लिया. कांग्रेस विधायकों के साथ ही सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा (CPIM MLA Rakesh Singha) भी काली पट्टी पहन कर पहुंचे.

कर्मचारियों को करना पड़ रही हड़ताल:कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन (Congress MLA Harsh Vardhan) ने कहा कि काली पट्टियां विरोध के रूप में बांधी है. यह इस बात का प्रतीक है कि हिमाचल प्रदेश के किसान -बागवान ,कर्मचारी और मजदूर सरकार से परेशान हो गए हैं. उन्होंने जो उम्मीदें सरकरा से लगाई थी वह पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा सरकार के 5 साल पूरे होने जा रहे, लेकिन कर्मचारियों को हड़ताल करना पड़ रही है. विधानसभा के मानसून सत्र में आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जाएगा. यदि विपक्ष की आवाज को नहीं सुना गया तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक,

सरकार चर्चा से भाग रही:उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा स भाग रही है. एक साल में 35 सिटिंग होनी चाहिए ,लेकिन 1 साल में लेकिन 19 सिटिंग ही हो रही. सरकार डरकर विपक्ष से भाग रही है. सरकार विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती. वहीं, विधायक राजेन्द्र राणा (MLA Rajendra Rana) ने कहा कि इस सरकार से कोई वर्ग खुश नहीं है. यह सरकार में नौकरियां बेची जा रही है.अग्निपथ योजना योजना लाकर फौज में जाने के रास्ते युवाओं के बंद कर दिए गए. लाखों कर्मचारी सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही. अब समय आ गया जब जनता सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

Last Updated : Aug 10, 2022, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details