शिमला: कांग्रेस पार्टी 14 दिसंबर को अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और मंहगाई के खिलाफ दिल्ली में भारत बचाओ रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली में हिमाचल से एक हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे.
कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को रैली स्थल तक लाने के निर्देश दिए हैं. इस रैली में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी होने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने 5 और 6 दिसम्बर को शिमला में बैठक बुलाई है.
हालांकि प्रदेश में सभी कार्यकारणी भंग कर दी गई है, लेकिन बैठक में प्रदेश जिला ब्लॉक कार्यकारिणी पूर्व पदाधिकारियों को शामिल होने के सख्त निर्देश दिए गए है. इसके अलावा प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस के विधायक भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि देश मे बढ़ रही मंहगाई और डूब रही अर्थव्यवस्था के खिलाफ दिल्ली में 14 दिसंबर को महा रैली का आयोजन किया जा रहा है.
इस रैली में हिमाचल से एक हजार कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट दिया गया है. उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी को लेकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किए गए थे और अब दिल्ली में पूरे देश से लोग एकत्रित हो रहे है. इस रैली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोगों को सम्बोधित करेंगे.