हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में कांग्रेस की बैठक शुरू, भूपेश बघेल लेंगे फीडबैक - शिमला में कांग्रेस की बैठक शुरू

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मुख्य पर्यवेक्षक के तौर पर शिमला के राजीव भवन में बैठक ले रहे हैं. इस दौरान फीडबैक लिया जाएगा. बैठक में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक सचिन पायलट और प्रताप सिंह बाजवा भी मौजूद हैं.

Himachal Assembly Election 2022
हिमाचल कांग्रेस के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल शिमला पहुंचे

By

Published : Aug 8, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 1:20 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा बैठकें की जा रही और हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को हिमाचल कांग्रेस के मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल , (Bhupesh Baghel in Shimla) हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla ) सहित अन्य नेता कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मंथन कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

सचिन पायलट भी मौजूद :इस अवसर पर मुख्य पर्यवेक्षक के साथ कांग्रेस के दो और पर्यवेक्षक सचिन पायलट और प्रताप सिंह बाजवा, भी मौजूद है. वहीं, रविवार को जहां पीटरहॉफ में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की गई. (Congress General Meeting in Shimla) है. बैठक में हिमाचल चुनावों को लेकर पर्यवेक्षक फीडबैक भी लेंगे.

शिमला में कांग्रेस की बैठक शुरू

भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान: हिमाचल कांग्रेस के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार से हर वर्ग बुरी तरह परेशान है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से लोग बुरी तरह त्रस्त (Congress against inflation) हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में माहौल पूरी तरह सरकार के खिलाफ है. ऐसे में जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है. बाजवा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान-बागवान से लेकर सरकारी कर्मचारी भी परेशानी में है.

सेब बागवानों को राहत नहीं : प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि जहां सरकार को सेब सीजन के दौरान बागवानों को राहत देने के बारे में सोचना चाहिए, वहां पैकिंग मैटेरियल पर जीएसटी बढ़ाकर बागवानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. बाजवा ने कहा कि देशभर में बढ़ती महंगाई से भी जनता परेशान है. कांग्रेस बार-बार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठा रही (Congress against unemployment) है, लेकिन सरकार आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. बाजवा ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से बुरी तरह त्रस्त है. हिमाचल प्रदेश में माहौल पूरी तरह कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है. ऐसे में कांग्रेस का सत्ता वापसी करना है.

हिमाचल का चुनाव हवा बदलेगा: सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में आम सभा का आयोजन किया गया. जहां पार्टी हाईकमान की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक सचिन पायलट ने कांग्रेस नेताओं को एकजुट हो कर चुनाव लड़ने को कहा. उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल की यह जीत पूरे देश की राजनीतिक हवा बदलेगी. पायलट ने कहा कि हिमाचल के चुनाव पर पूरे देश की नजरें हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी मनमुटाव भुलाकर एकजुट होकर काम करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा पहुंची सोलन, MLA विक्रमादित्य बोले: जयराम सरकार का जाना तय

Last Updated : Aug 8, 2022, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details