हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, सत्ता में आते ही लागू करेंगे ओल्ड पेंशन स्कीम - हिमाचल कांग्रेस न्यूज़

शनिवार को कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हुई. बैठक में मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल धनीराम शांडिल, कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, कमेटी के सदस्य रोहित ठाकुर और भवानी पठानियां मौजूद रहे. बैठक में मेनिफेस्टो का पहला बिंदु ओल्ड पेंशन स्कीम (old pension scheme in Himachal) रखने का फैसला लिया गया.

Congress Manifesto Committee meeting in Shimla
शिमला में कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक

By

Published : Jun 18, 2022, 8:30 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में भाजपा कांग्रेस दोनों ही दल लोगों को लुभाने में जुट गए हैं. कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने का ऐलान कर दिया है. शनिवार को कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हुई. बैठक में मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल धनीराम शांडिल, कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, कमेटी के सदस्य रोहित ठाकुर और भवानी पठानियां मौजूद रहे.

बैठक में मेनिफेस्टो का पहला बिंदु ओल्ड पेंशन स्कीम (old pension scheme in Himachal) रखने का फैसला लिया गया. इसके अलावा युवाओं, बागवानों, पूर्व सैनिकों प्रदेश की आम जनता को लेकर लुभाने के लिए योजनाओं को घोषणा पत्र में शामिल करने पर चर्चा की गई. चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अपना घोषणा पत्र तैयार कर रही है और कांग्रेस के घोषणा पत्र में सबसे पहला बिंदु प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना रहेगा. इसको लेकर आज बैठक में चर्चा हुई है और सभी बिंदुओं और आर्थिक स्थिति पर चर्चा करके यह तय किया गया कि प्रदेश में सत्ता में आते ही कांग्रेस ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेगी.

वीडियो.

सुक्खू ने कहा कि सरकारी विभागों के कर्मचारियों के साथ ही बोर्ड और निगमों के कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के प्रदेश के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहता है ऐसे में उनकी सामाजिक सुरक्षा का ध्यान रखना सरकार का भी दायित्व सरकार का बनता है. इसके अलावा घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने, पर्यटन बागवानी कृषि को बढावा देने के लिए क्या योजनाएं होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य मुद्दों को भी घोषणा पत्र में शामिल करने को लेकर चर्चा हुई है और प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस द्वारा मेनिफेस्टो तैयार करेगी.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर भी निशाना साधा कि भाजपा द्वारा जो मेनिफेस्टो बनाया गया था. उसमें से एक भी घोषणा को पूरी नहीं किया गया भाजपा केवल वोट हासिल करने के लिए घोषणा पत्र लाती है लेकिन कांग्रेस का घोषणा पत्र नही बल्कि कर्तव्य पत्र होगा और आम जनता का घोषणा पत्र होगा. जिसमें जो भी बातें कही जाएंगी सत्ता में आते ही उन्हें लागू भी किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-AGNIPATH का खाका तैयार करने वालों की हो मानसिक जांच, बिना दौड़ लगाए सेना में भर्ती हो गए भाजपा नेता: राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details