शिमला:हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष में भाजपा कांग्रेस दोनों ही दल लोगों को लुभाने में जुट गए हैं. कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने का ऐलान कर दिया है. शनिवार को कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हुई. बैठक में मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल धनीराम शांडिल, कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, कमेटी के सदस्य रोहित ठाकुर और भवानी पठानियां मौजूद रहे.
बैठक में मेनिफेस्टो का पहला बिंदु ओल्ड पेंशन स्कीम (old pension scheme in Himachal) रखने का फैसला लिया गया. इसके अलावा युवाओं, बागवानों, पूर्व सैनिकों प्रदेश की आम जनता को लेकर लुभाने के लिए योजनाओं को घोषणा पत्र में शामिल करने पर चर्चा की गई. चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अपना घोषणा पत्र तैयार कर रही है और कांग्रेस के घोषणा पत्र में सबसे पहला बिंदु प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना रहेगा. इसको लेकर आज बैठक में चर्चा हुई है और सभी बिंदुओं और आर्थिक स्थिति पर चर्चा करके यह तय किया गया कि प्रदेश में सत्ता में आते ही कांग्रेस ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेगी.