हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPU NSUI students Suspension Case: छात्र नेताओं के निष्कासन पर कांग्रेस के विधायक हुए मुखर, सीएम से की मुलाकात - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संगठन एनएसयूआई के तीन छात्र नेताओं के पक्ष में कांग्रेस के विधायक भी उतर आए हैं और उनके निष्कासन को राजनीति (HPU NSUI students Suspension Case) से प्रेरित करार दिया है. कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर इन छात्रों के निष्कासन को रद्द करने की मांग की.

HPU NSUI students Suspension Case
कांग्रेस के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Jan 18, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 9:02 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संगठन एनएसयूआई के तीन छात्र नेताओं के पक्ष में कांग्रेस के विधायक भी उतर आए हैं और उनके निष्कासन को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. मंगलवार को कांग्रेस के पांच विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

इनमें किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी, कांगड़ा से विधायक पवन काजल, नालागढ़ से विधायक लखविंदर सिंह राणा, पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल, फतेहपुर से विधायक (HPU NSUI students Suspension Case)भवानी सिंह शामिल थे. कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर इन छात्रों के निष्कासन को रद्द करने की मांग की.

कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने बताया कि (Congress legislature party met CM) प्रदेश विश्वविद्यालय में पुस्तकालय व छात्रावास को कोरोना नियमों के साथ खोलने को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए एनएसयूआई के तीन पदाधिकारियों वीनू मेहता, यासीन बट्ट, परवीन मिंहास का निष्कासन राजनीति से प्रेरित है. प्रदेश विश्वविद्यालय में कोरोना की महामारी के दौरान भर्तियां लगातार जारी है तो पुस्तकालय व छात्रावास को खुला रखने की आवाज रखना छात्रों की अहम मांग थी. इसके लिए निष्कासन दुर्भाग्यपूर्ण है.

एक तरफ प्रदेश विश्वविद्यालय में कुछ छात्र संगठन दराट–कुल्हाड़ियों से एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं, लेकिन आज तक विश्वविद्यालय प्रशासन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर पाया. वहीं, दूसरी तरफ एनएसयूआई के छात्र साथियों को छात्रों की मूलभूत समस्याओं पुस्तकालय व हॉस्टल बंद करने का विरोध किया व कोरोना के नियमों के साथ खुला रखने का आग्रह किया गया तो एनएसयूआई के पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया. कहीं ऐसा तो नहीं कि यह सब जो विश्वविद्यालय में वीसी के खिलाफ एनएसयूआई ने जो मोर्चा खोल रखा था उस आंदोलन को दबाने के लिए छात्रों का निष्कासन किया गया.

विधायक दल ने बताया इस तरह से तो छात्रों को उनके अधिकारों से वंचित करने की कोशिश की जा रही है. उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले मे हस्तक्षेप करके तुरंत छात्रों को बहाल करने की मांग की. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने विश्वविद्यालय से एनएसयूआई के तीन छात्र नेताओं के निष्कासन विवाद पर बातचीत और इसे रद्द करवाने के लिए कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

ये भी पढ़ें-Suspension of students of NSUI: विश्वविद्यालय में कुलपति संघ के एजेंडे को कर रहे लागूः कौल सिंह

Last Updated : Jan 18, 2022, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details