शिमला: हिमाचल प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उलंघन करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष (President of Congress Legal Cell) आईएन मेहता ने मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को धमकाने के आरोप लगाए हैं. आईएन मेहता ने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में बीजेपी चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रही है.
कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से कर्मचारियों को बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें तबादले की धमकी तक दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजोपी की ओर से मतदाताओं को लुभाने का भी काम किया जा रहा है. कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को अब तक 12 शिकायतें दी गई हैं, जिसमें मंडी संसदीय सीट के बीजेपी के उम्मीदवार (BJP candidate for Mandi parliamentary seat) खुशाल सिंह ठाकुर द्वारा सेना के मेडल और वर्दी के साथ होर्डिंग में लगाने का भी आरोप है. बीजेपी द्वारा मंडी में जगह-जगह ऐसी होर्डिंग लगाई गई है, जबकि इस तरह की होर्डिंग नहीं लगाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह का CM जयराम को जवाब, जनता की परेशानी देखकर मजबूरी में लड़ रही चुनाव