हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री को किन्नौर दौरे में काले झंडे दिखाएगी कांग्रेस, प्रवक्ता ने दी चेतावनी - सुरेश भारद्वाज देश द्रोही बयान

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सूर्या बोरस ने जिला किन्नौर के विधायक को प्रदेश के शिक्षा मंत्री के सदन में देश द्रोही कहने पर निंदा की है. सूर्या बोरस ने कहा कि एक शिक्षा मंत्री होकर सदन में किसी जिला के विधायक को देश द्रोही कहना ठीक नहीं है, जबकि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी के परिवार से स्वंय उनके भाई ने देश की सेना में अपनी सेवाएं दी है.

suresh bhardwaj
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

By

Published : Mar 7, 2020, 9:33 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सूर्या बोरस ने जिला किन्नौर के विधायक को प्रदेश के शिक्षा मंत्री के सदन में देश द्रोही कहने पर निंदा की है. उन्होंने कहा कि एक चुने हुए प्रतिनिधि को देशद्रोही कहना सरासर गलत है जिससे पूरे जिला के लोगों मे काफी रोष है.

सूर्या बोरस ने कहा कि एक शिक्षा मंत्री होकर सदन में जिला के विधायक जगत सिंह नेगी को देश द्रोही कहना ठीक नहीं है, जबकि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी के परिवार से स्वंय उनके भाई ने देश की सेना में अपनी सेवाएं दी है. जगत सिंह नेगी ने सदन में देश द्रोही जैसी कोई बात ही नहीं की है लेकिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री का ऐसा कहना उनकी मानसिकता को दर्शाता है.

वीडियो रिपोर्ट

नेगी ने कहा कि सदन के अंदर प्रदेश के शिक्षा मंत्री के माफी मांगने की बात भी सामने आई है लेकिन जिला किन्नौर कांग्रेस व आम लोगों को विधायक किन्नौर को देशद्रोही कहने से अबतक नाराजगी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री जब भी किन्नौर आएंगे, तो उन्होंने मंत्री का जिला कांग्रेस कमेटी के काले झंडों से स्वागत करने की चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ें:सोलन के निजी विवि पर बिना मान्यता डिग्री देने का आरोप, महिला ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details