किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. सूर्या बोरस ने जिला किन्नौर के विधायक को प्रदेश के शिक्षा मंत्री के सदन में देश द्रोही कहने पर निंदा की है. उन्होंने कहा कि एक चुने हुए प्रतिनिधि को देशद्रोही कहना सरासर गलत है जिससे पूरे जिला के लोगों मे काफी रोष है.
सूर्या बोरस ने कहा कि एक शिक्षा मंत्री होकर सदन में जिला के विधायक जगत सिंह नेगी को देश द्रोही कहना ठीक नहीं है, जबकि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी के परिवार से स्वंय उनके भाई ने देश की सेना में अपनी सेवाएं दी है. जगत सिंह नेगी ने सदन में देश द्रोही जैसी कोई बात ही नहीं की है लेकिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री का ऐसा कहना उनकी मानसिकता को दर्शाता है.