शिमला:कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह 8 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी. प्रतिभा सिंह ने टिकट फाइनल होने के बाद बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने वीरभद्र सिंह के नाम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कही. उन्होंने उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी का आभार जताया. प्रतिभा सिंह ने कहा ये पहला ऐसा मौका है जब वीरभद्र सिंह के बिना चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन वीरभद्र सिंह के नाम के साथ चुनाव में उतर रहे हैं.
वीरभद्र सिंह की कमी है, लेकिन राम नहीं तो राम का नाम भी बहुत है. उन्होंने कहा कि मैं दुविधा में थी कि इस दुख की घड़ी में चुनाव कैसे लड़ूं. हाल ही में छोटे भाई का भी देहांत हुआ. मंडी की जनता से संवाद किया. लोगों के आग्रह से चुनाव लड़ रहे हैं और 8 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करूंगी. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जनता के दरबार में वीरभद्र सिंह के कार्यों को लेकर जाएंगे. साथ ही बेरोजगारी और महंगाई बड़ा मुद्दा है, इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
जयराम सिंह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि साढ़े तीन साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है. इस बार मुख्यमंत्री मंडी से प्रदेश को मिला है. प्रदेश का विकास तो दूर की बात, वे अपने गृह क्षेत्र का भी विकास नही करवा पाए. लोग इस सरकार से दुखी हैं और जनता कांग्रेस का साथ देगी. पूर्व की वीरभद्र सरकार ने मंडी सहित प्रदेश में विकास किया है. वीरभद्र सिंह भले आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन वो लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव: कांग्रेस ने उतारी नेताओं की फौज, नियुक्त किए 39 ऑब्जर्वर