शिमला: राजधानी शिमला में एनआरसी और सीएए को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पवन खेड़ा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकार जुबानी हमला बोला. बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी जिद के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश की जनता को लाइन में लगाने पर तुले हैं.
पवन खेड़ा ने कहा कि एनआरसी को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. गृह मंत्री संसद में खड़े होकर एनआरसी लाने की बात करते हैं. वहीं, पीएम मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में खड़े होकर एनआरसी लाने की बात कर रहे हैं. अब सच कौन बोल रहा है, ये पीएम मोदी को देश की जनता से स्पष्ट करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर नागरिकता बिल में संशोधन सहन नही किया जाएगा. बीजेपी सरकार को श्रीलंका, बर्मा और नेपाल के हिंदुओं की चिंता क्यों नहीं है. सरकार प्रताड़ित हिन्दूओं को यहां पनाह दे, लेकिन संविधान की मूल भावनाओं से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.