शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. एक ओर दल-बदल की राजनीति जारी है तो वहीं, टिकट बंटवारे को लेकर लगातार बैठके हो रही हैं. वहीं, हिमाचल कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है और पार्टी के नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल (Congress Leader Joins BJP) हो रहे हैं. ऐसे में डैमेज कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस के नेता बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगी रहे हैं. इसके साथ कांग्रेस में टिकट आवंटन को लेकर भी सियासत तेज हो गई है.
नरेश चौहान की बीजेपी पर गंभीर आरोप: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं. वहीं, हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान (Himachal Congress Vice President Naresh Chauhan) ने भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस विधायकों की गलत तरीके से खरीद-फरोख्त करने की कोशिश के आरोप लगाए हैं. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए प्रदेश भर में खरीद-फरोख्त का मॉडल तैयार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता पार्टी है जानती है कि 5 साल में कोई विकास कार्य नहीं किए हैं. अब जनता उन्हें सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का कोशिश कर रही है कि कांग्रेस के जिताऊ विधायकों को पार्टी में शामिल कर रहा सत्ता में वापसी की जा सके, जो सरासर गलत है.
'सीएम के द्वारा अनिरुद्ध सिंह पर बनाया गया दबाव': हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से कांग्रेस के विधायक अनिरुद्ध सिंह पर भाजपा में आने का दबाव बनाया गया. सरकार और भाजपा संगठन की ओर से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इस व्यवस्था को लोकतंत्र की हत्या कर दिया. वहीं, प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और कर्ज को लेकर भी हिमाचल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हमला (Congress Attacks on Jairam Thakur) साधा. कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने सरकार से बेरोजगारी को लेकर श्वेत पेपर जारी करने की मांग की. साथ ही यह भी पूछा कि प्रदेश में बीते 5 सालों में जो कर लिया, वह कहां खर्च किया गया. इस बारे में भी श्वेत पत्र जारी किया जाए. साथ ही उन्होंने हिमाचल कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची 7 अक्टूबर की बैठक के बाद 10 अक्टूबर तक जारी होने की बात कही.
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में बगावती सुर मुखर होने लगे हैं. हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान (Himachal Congress Vice President Mahendra Chauhan) ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महेंद्र चौहान ने कांग्रेस में टिकट आवंटन को लेकर करवाए गए सर्व पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने सर्वे को पृरी तरह से फर्जी करार दिया है. शनिवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महेंद्र चौहान ने कहा कि, वे 40 साल से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं और जिला परिषद से लेकर पार्षद के चुनाव जीते है. 2017 में नगर निगम के चुनाव आजाद जीते और भाजपा ने काफी दबाव डाला लेकिन वे कांग्रेस में शामिल हुए. उस समय भी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन किया था, लेकिन टिकट नहीं दी गई. महेंद्र चौहान ने कहा कि तब भी उन्होंने पार्टी से बगावत नहीं की और पार्टी के लिए काम किया. (Mahendra Chauhan on Congress survey )