हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्ण राज्यत्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश: नेता प्रतिपक्ष

पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती पर शिमला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि डॉ. परमार ने हिमाचल को बनाया है और उसमें रंग वीरभद्र सिंह ने भरे हैं. इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई लेकिन इसे दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर देखना चाहिए.

Mukesh Agnihotri attacks government
मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Jan 25, 2021, 2:00 PM IST

शिमला: हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती पर शिमला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने के आरोप लगाए हैं.

हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज के दिन ही हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. 25 जनवरी 1971 के दिन हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शिमला के रिज मैदान में जनसभा के दौरान 18 वें राज्य के तौर पर हिमाचल प्रदेश की घोषणा की थी और यह प्रदेश पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाई. एस. परमार के संघर्षों से ही मुमकिन हुआ.

वीडियो.

कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल ने लंबा सफर तय किया है. उन्होंने कहा कि डॉ. परमार ने हिमाचल को बनाया है और उसमें रंग वीरभद्र सिंह ने भरे हैं. इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई लेकिन इसे दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसी पार्टी विशेष का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हिमाचलियों का पर्व है.

हिमाचल को कांग्रेस ने बनाया

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस पर कांग्रेस कोई विवाद नहीं करना चाहती है लेकिन इतिहास को भुलाया नहीं जा सकता है. हिमाचल को कांग्रेस ने बनाया और विकास भी कांग्रेस ने ही किया है. हम उन लोगों में से नहीं हैं जो 'स्टेटहुड, मारो ठुड' के नारे देते थे, बल्कि हम स्टेटहुड को पर्व की तरह मनाने वाले लोग हैं.

कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

बता दें कि राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर कांग्रेस नेताओं के पोस्टर नहीं लगाए गए थे. वहीं, रिज पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा को ढंक दिया गया था, जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें:पूर्ण राज्यत्व दिवस: कांग्रेस ने YS परमार को दी श्रद्धांजलि, इंदिरा गांधी की प्रतिमा ढकने को बताया शर्मनाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details