हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धरने पर बैठे राकेश सिंघा से मिले मुकेश अग्निहोत्री, बिना भेदभाव के राशन मुहैया करवाने की दी नसीहत

सोमवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राकेश सिंघा से मिलने डीसी शिमला के कार्यालय पहुंचे. मुकेश अग्निहोत्री ने राकेश सिंघा की मांगों का समर्थन किया और सरकार को बिना भेदभाव के राशन मुहैया करवाने की मांग की.

mukesh agnihotri met rakesh singha
mukesh agnihotri met rakesh singha

By

Published : Apr 20, 2020, 7:33 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू में मजदूरों को राशन मुहैया न करवाने को लेकर सीपीआईएम से जुड़े विधायक राकेश सिंघा धरने पर बैठे हुए हैं. सोमवार को विधायक को विपक्ष का भी साथ मिला.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राकेश सिंघा से मिलने डीसी शिमला के कार्यालय पहुंचे और विधायक राकेश सिंघा से मौजूदा हालात पर विमर्श किया. मुकेश अग्निहोत्री ने राकेश सिंघा की मांगों का समर्थन किया और सरकार को बिना भेदभाव के राशन मुहैया करवाने की नसीहत दी.

वीडियो.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को राजनीतिक चश्मा पहनकर लोगों को राशन नही बांटना चाहिए बल्कि हालात के मद्देनजर सभी को एक सामान राशन दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन सरकार उचित इंतजाम नहीं कर रही है. सरकार को पारदर्शी तरीके से काम करना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस महामारी से सभी को सुरक्षित बचाना सरकार की जिम्मेदारी है. भेदभाव की व्यस्वथा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि माननीय विधायक राकेश सिंघा जिन समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे हैं, प्रशासन को तुरंत उन्हें हल करना चाहिए और जो सूची मजदूरों की दी गई है, उन्हें जल्द खाना मुहैया करवाना चाहिए.

बता दें कि शहर में मजदूरों को राशन मुहैया न करवाने को लेकर विधायक राकेश सिंघा धरने पर बैठ गए हैं. राकेश सिंघा ने आरोप लगाया है कि प्रशासन शहर में मजदूरों को राशन नहीं दे रहा है बल्कि उन्हें डराने-धमकाने का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें-नशा कारोबारियों की करतूत, देवभूमि में जगह-जगह हो रही है नशे की खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details