शिमलाः कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू में मजदूरों को राशन मुहैया न करवाने को लेकर सीपीआईएम से जुड़े विधायक राकेश सिंघा धरने पर बैठे हुए हैं. सोमवार को विधायक को विपक्ष का भी साथ मिला.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राकेश सिंघा से मिलने डीसी शिमला के कार्यालय पहुंचे और विधायक राकेश सिंघा से मौजूदा हालात पर विमर्श किया. मुकेश अग्निहोत्री ने राकेश सिंघा की मांगों का समर्थन किया और सरकार को बिना भेदभाव के राशन मुहैया करवाने की नसीहत दी.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को राजनीतिक चश्मा पहनकर लोगों को राशन नही बांटना चाहिए बल्कि हालात के मद्देनजर सभी को एक सामान राशन दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन सरकार उचित इंतजाम नहीं कर रही है. सरकार को पारदर्शी तरीके से काम करना चाहिए.