शिमलाःराजधानी शिमला में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर हो गई है और सरकार को विपक्ष को कोसने के बजाय व्यवस्थाओं पर ध्यान देने की नसीहत दी है. कांग्रेस के महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि शिखर पर हिमाचल का दम भरने वाली प्रदेश भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन ने हिमाचल को कोरोना के शिखर पर पहुंचा दिया है.
महेश्वर चौहान ने कहा कि सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए कोई भी कार्य योजना नहीं है, जिसके चलते प्रदेश में करोना महामारी गंभीर रूप धारण कर रही है. राजधानी शिमला को बीजेपी की सरकार की गलत नीतियों के चलते करोना कैपिटल बन रही है.
सरकार पर उठाए सवाल
वहीं, नेता प्रतिपक्ष पर बीजेपी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर महेश्वर चौहान ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मुकेश को कोसने के बजाय सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को कोरोना से निपटने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री या मंत्री पर टिप्पणी नहीं की है बल्कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की लापरवाही और अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन यह सारे मंत्री और बीजेपी के नेता मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ बयान बाजी करने में लगे हैं.