शिमलाःहिमाचल की बीजेपी सरकार 27 दिसंबर को 3 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इस दौरान जहां भाजपा जश्न मनाने जा रही है वहीं, कांग्रेस इस दिन को काला दिवस के रूप मे मनाएगी. कांग्रेस ने भाजपा के 3 सालों को कुशासन, विश्वासघात और बर्बादी के 3 साल करार दिया है.
शुक्रवार को राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर संयुक्त पत्रकार वार्ता कर निशाना साधा और इसे विफल करार दिया. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस 27 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाएगी.
मंहगाई को बताया सरकार की उपलब्धि
इसके तहत जिला से लेकर ब्लॉक स्तर पर काले मास्क और काले झंडे के साथ प्रदर्शन किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के 3 साल का कार्यकाल जनता पर भारी पड़ा है. सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. कोरोना काल में बस किराया बढ़ाना, पीडीएस प्रणाली को ध्वस्त करना, दाल, तेल, चीनी, नमक, पेट्रोल, बिजली, पानी, सीमेंट को महंगा करना सरकार की उपलब्धि रही है.
'2 हजार लोगों की हुई मौत और सरकार मना रही सुशासन'
वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान 2 हजार से अधिक लोगों मौत का शिकार हो गए हैं और यह सरकार 27 दिसंबर को 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाने की तैयारियों में जुटी है. इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश की जयराम सरकार एक संवेदनहीन सरकार बनकर रह गई है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के 3 साल सुशासन विश्वास और विकास के नहीं बल्कि कुशासन विश्वासघात और बर्बादी वाली रहे. जयराम सरकार के पास 3 साल के कार्यकाल की गिनाने के लिए तीन उपलब्धियां तक नहीं है. ऐसे में सरकार किसका जश्न मना रही है. यह जनता को बताना चाहिए.