शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज को लेकर कांग्रेस मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हमलावर हो गई है और इसके श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है साथ ही सरकार पर फिजूलखर्ची के आरोप लगाए हैं. शिमला में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता हर्षवर्धन चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने कहा था कि वह वीआईपी कल्चर खत्म करेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से नीचे उतरने का नाम ही नहीं लेते हैं. जिससे उन्हें सड़कों की हालत का पता नहीं लग रहा है. सरकार के मंत्री व चैयरमेन महंगी गाड़ियों में घूम रहे हैं.
कांग्रेस विधायक दल के उप नेता हर्षवर्धन चौहान ने (Harshvardhan Chauhan on cm jairam) कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस हेलीकॉप्टर का प्रयोग केवल ट्राइबल क्षेत्रों के लिए ही करेगी. कांग्रेस हेलीकॉप्टर का दुरुपयोग नहीं करगी. हिमाचल प्रदेश पर जो कर्ज है उसे कांग्रेस पार्टी व प्रदेश की जनता जानना चाहती है. सरकार कर्ज को लेकर श्वेत पत्र जारी करे. उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश पर 45 हजार करोड़ का कर्ज था जो अब बढ़कर 70 हजार करोड़ हो गया है. यह सरकार कर्ज लेकर फिजूलखर्ची कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करोड़ों की घोषणाएं कर रहे हैं.