हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में सुलभ शौचालय में लटका ताला, लोगों को हो रही परेशानी - Sulabh toilet complex in Reckong Peo

रिकांगपिओ में सुलभ शौचालय पिछले कई महीनों से सुलभ शौचालय में ताला लटका हुआ है. इससे लोगों को शौचालय के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने प्रशासन से इसे फिर शुरू करने की मांग की है.

Sulabh toilet complex in Reckong Peo
Sulabh toilet complex in Reckong Peo

By

Published : Jul 19, 2020, 9:05 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में सुलभ शौचालय का निर्माण करीब पांच साल पहले से किया गया है ताकि रिकांगपिओ में आने वाले लोगों समेत कर्मचारियों को शौचालय की सुविधा मिल सके, लेकिन पिछले कई महीनों से सुलभ शौचालय में ताला लटका हुआ है.

इससे लोगों को शौचालय के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सूर्या बोरस ने कहा कि रिकांगपिओ ने बनाए गए सुलभ शौचालय का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि सुलभ शौचालय के बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

सुलभ शौचालय को लॉकडाउन के बाद भी नहीं खोला गया है. उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सुलभ शौचालय को फिर आम लोगों के प्रयोग के लिए शुरू किया जाना चाहिए ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके.

बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में इन दिनों लोग बाजार में व्यापार व सरकारी काम के लिए आते रहते हैं. इस दौरान कई बार लोग शौचालय की तलाश करते हैं और शौचालय में ताला लगे होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-DR कोटे की क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें रिजल्ट

ये भी पढ़ें-गायत्री यज्ञ में CM की मौजूदगी पर माकपा तल्ख, कोरोना से निपटने के लिए की ठोस नीति की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details