हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टिकट बंटवारे में महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस समेत इन इकाइयों की अनदेखी, पार्टी में उठे बागवत के सुर

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस आज अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर सकती है. वहीं, इस बार कांग्रेस की कई इकाइयों की अनदेखी की गई है. जिससे पार्टी में बागवत के सुर उठने लगे हैं. इकाइयों की अनदेखी के बाद वे कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं. (Congress Ignored Many Units in HP for ticket) (Himachal Assembly Election 2022) (Himachal Congress Candidates List)

Congress Ignored Many Units in HP for ticket
टिकट बंटवारों को लेकर कांग्रेस में उठे बागवत के सुर

By

Published : Oct 17, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 11:16 AM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने सभी टिकट तय कर ली है. कांग्रेस आज अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकते हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस ने महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, और सेवा दल को पूरी तरह से नकार दिया है. कांग्रेस द्वारा तैयार की गई सूची से जहां युवा कांग्रेस के तीनों दावेदारों निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर, सुरजीत भरमौरी का नाम सूची से बाहर निकाल दिया है. तो वहीं, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष को भी टिकट नहीं दी जा रही है. (Congress Ignored Many Units in HP for ticket) (Himachal Assembly Election 2022)

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने शिमला शहरी से टिकट के लिए आवेदन किया था. उनका नाम पहले तो पैनल में शामिल किया गया, लेकिन अब उनका नाम भी सूची से बाहर हो गया है. शहरी सीट से चार दावेदारो का नाम पैनल के शामिल है. इसके अलावा सेवा दल जोकि कांग्रेस संगठन की रीढ़ मानी जाती है, उसे भी इस बार दरकिनार किया गया है. सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश भूटानी ने चंबा के चुराह से दावेदारी पेश की थी और उनका नाम भी पैनल में शामिल था, लेकिन कांग्रेस द्वारा चुराह से यशवंत खन्ना को टिकट देने का मन बना लिया है. (Himachal Congress Candidates List) (Congress Ignored Many Units in HP)

कांग्रेस द्वारा टिकट में तरजीह न देने पर इन संगठनों में काफी रोष है और अब ये सभी अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं. खास कर युवा कांग्रेस और सेवा दल पार्टी के रवैये से नाराज है और सूची जारी होते ही इन संगठनों से पदाधिकारी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं. ऐसे में कांग्रेस की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं. बता दें कि कांग्रेस के सेवा दल, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला कांग्रेस, सेवा दल, अनुसूचित विभाग, छात्र संगठन एनएसयूआई विंग है और चुनावों के समय इन संगठनों को भी टिकट दी जाती रही है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने इन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है. जिसके चलते अब ये कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं. (Congress Candidate list HP) (Himachal elections 2022)

ये भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह की बढ़ेगी सुरक्षा, चुनाव आयोग ने डीजीपी को दिए निर्देश

Last Updated : Oct 17, 2022, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details