शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. उनके साथ राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पंजाब के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा को पर्यवेक्षक बनाया गया है. अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है.
Himachal Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, भूपेश बघेल और इन दो नेताओं को जिम्मेदारी - bhupesh baghel as Senior observers
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. उनके साथ राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पंजाब के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
![Himachal Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, भूपेश बघेल और इन दो नेताओं को जिम्मेदारी bhupesh baghel as Senior observers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15803592-thumbnail-3x2-congress.jpg)
हिमाचल के साथ गुजरात में भी चुनाव होने हैं. लिहाजा गुजरात के लिए अशोक गहलोत को वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा टीएस सिंह दियो व मिलंद दियोरा को पर्यवेक्षक लगाया गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इसी साल चुनाव होने हैं और कांग्रेस सत्ता में वापसी का दावा कर रही है. ऐसे में बड़े नेताओं को चुनावी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं और आगामी दिनों में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में बड़ी रैलियां कर सकती है.
ये भी पढे़ं- द ग्रेट खली की लुधियाना में टोल प्लाजा कर्मियों से कहासुनी, देखें वीडियो