शिमला:बीते दिनों लाहौल स्पीति में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मंत्री और जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के बीच हुई धक्का-मुक्की पर विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने मांग की कि मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री को उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए और उन्हें तुरंत पद से हटाना चाहिए.
कांग्रेस के महासचिव और लाहौल स्पीति के प्रभारी महेश्वर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं उनके कार्यक्रम में लात-घूंसे चलना आम हो गया है. लाहौल स्पीति में मुख्यमंत्री के सामने ही स्पीति के विधायक और मंत्री रामलाल मारकंडा द्वारा बीजेपी के जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की और उन पर मुख्यमंत्री के सामने ही थप्पड़ मार दिया, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.