हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एसएस जोगटा ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ, हिमाचल में दिल्ली मॉडल लागू करने की कही बात - हिमाचल आम आदमी पार्टी

कांग्रेस के नेता रहे एसएस जोगटा ने आम आदमी का हाथ थाम लिया है. सोमवार को उन्होंने इसका एलान शिमला मालरोड पर आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित ऑक्सीमीटर कार्यक्रम में किया.

Congress former leader SS Jogta join Aam Aadmi Party
आम आदमी पार्टी

By

Published : Sep 14, 2020, 6:30 PM IST

शिमलाःप्रदेश के कांग्रेस समर्थित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एसएस जोगटा ने आम आदमी का हाथ थाम लिया है. सोमवार को उन्होंने इसका एलान शिमला मालरोड पर आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित ऑक्सीमीटर कार्यक्रम में किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हिमाचल में दिल्ली मॉडल लागू करेंगे और आम जनता को राहत देंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में जहां लोगों की नौकरियां चली गयी है. वहीं, प्रदेश सरकार बिजली के रेट लगातार बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि बिजली हिमाचल में ही बनती है और सबसे ज्यादा हिमाचल में ही बिजली महंगी है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा जोगटा ने कहा कि दिल्ली में बिजली निशुल्क है. इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार बिजली की दरों को कम करें. जोगटा का कहना था कि आम आदमी पार्टी हिमाचल के सभी 68 सीट पर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर जीत हासिल कर दिल्ली की तरह हिमाचल में भी सरकार बनाएगी.

जोगटा ने कहा कि आज से आम आदमी पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल के साथ मिलकर मालरोड से ऑक्सीमीटर अभियान शुरू किया है. इसके तहत आम आदमी का ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन चेक किया जाएगा और जिसका 95 प्रतिशत से कम होगा उसे तुरन्त इलाज के लिए कहा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःIGMC में कोरोना से 2 लोगों की मौत, महामारी से अब तक 77 की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details