हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शनिवार को, प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त पहुंचे शिमला - Shimla Congress News

शनिवार को चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस कार्यालय में होगी. ग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त शनिवार को पहुंच गए. उनसे मिलने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से लेकर कई नेताओं ने मुलाकात की. उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रदेश की राजनीति का हाल जाना.

शिमला
शिमला

By

Published : Oct 1, 2021, 8:14 PM IST

शिमला:उपचुनावों की घोषणा के बाद अब कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन में जुट गई है. शनिवार को चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस कार्यालय में होगी.बैठक के लिए कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त शनिवार को पहुंच गए. इस दौरान वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठके करेंगे. सजय दत्त ने पहुंचते ही राजीव भवन में पार्टी नेताओं से मुलाकात कर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वह अपने इस दौरे के दौरान सभी जगहों का दौरा कर नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.वहीं, राजीव भवन में उनसे मिलने नेताओं का तांता लगा रहा.नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री रंगीला राम राव, केहर सिंह खाची,रोहित ठाकुर,यशवंत सिंह छाजटा, इकबाल मोहम्मद, वेद प्रकाश ठाकुर आदि नेता उनसे मिलने पहुंचे.


कांग्रेस में मंडी ससंदीय क्षेत्र के साथ ही जुब्बल- कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव का टिकट लगभग तय माना जा रहा. मंडी से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह चुनावी उम्मीदवार हो सकती है. वहीं, जुब्बल -कोटखाई से पूर्व सी.पी.एस. रोहित ठाकुर और फतेहपुर से पूर्व विधायक स्व सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी पठानिया के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है.अर्की से संजय अवस्थी और राजेंद्र ठाकुर में से एक को टिकट मिल सकता है.हाईकमान के पास पूरी रिपोर्ट पहले ही पहुंच चुकी और अब जल्द ही अंतिम मुहर लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details