किन्नौर: जिले में आकपा के करीब रेता खान इलाके में करीब डेढ़ महीने से बाहरी इलाकों से आने वाले सैकड़ों लोगों क्वारंटाइन किया गया है. प्रशासन की ओर से सही व्यवस्था नहीं किए जाने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्था पर किन्नौर कांग्रेस के प्रवक्ता सूर्या बोरस ने नाराजगी जताते हुए सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किन्नौर में अब सेब का सीजन शुरू हुआ है. बाहरी इलाकों से रोजाना मजदूरों की आवाजाही भी हो रही है लेकिन प्रशासन लोगों को आकपा क्वारंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाएं देने में असमर्थ दिख रहा है.
आकपा के करीब रेता खान में इन दिनों गर्मी के बीच लोग टेंट के नीचे गर्मी में रहने पर मजबूर हैं. आरोप है कि क्वारंटाइन सेंटर में न तो पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था है न ही ठहरने की अच्छा इंतजाम है. लोग रोजाना क्वारंटाइन सेंटर की अव्यवस्था पर शिकायतें कर रहे है लेकिन प्रशासन बेसुध है.
सूर्या बोरस ने कहा कि कोरोना वायरस किन्नौर में काफी फैल चुका है और जिला में इन दिनों सरकार के निर्देश के बाद बाहरी इलाकों से लोगों का आना-जाना काफी बढ़ गया है. क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्था का होना प्रशासन की लापरवाही जाहिर कर रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि फिलहाल बाहरी इलाके से आने वाले लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन रखा जाए और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को व्यवस्था दी जाए.