शिमला/दिल्ली: कांग्रेस वीरवार को भी सीईसी की बैठक में लोकसभा की चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम ता एलान नहीं कर पाई है. अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होने से कांग्रेस बैकफुट पर है.
दिल्ली स्थित दस जनपथ पर सीईसी की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर शामिल रहे. उम्मीद जताई जा रही थी कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर एलान कर सकती है, लेकिन किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कांग्रेस नहीं कर पाई. शुक्रवार को एक बार फिर सीईसी की बैठक में होगी.
आज भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं कर पाई कांग्रेस, इन चार नामों पर खेला जा सकता है दांव
शुक्रवार को एक बार फिर सीईसी की बैठक में होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
सीईसी की बैठक के बाद रजनी पाटिल ने कहा कि तीन उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस शिमला संसदीय सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व सांसद धनीराम शांडिल को उतार सकती है. बीजेपी ने शिमला संसदीय सीट से सुरेश कश्यप को टिकट दिया है. मंडी से कांग्रेस आश्रय शर्मा को टिकट देकर आश्रय दे सकती है. आश्रय शर्मा बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए हैं. मंडी से बीजेपी ने रामस्वरूप को टिकट दिया है.
हमीरपुर सीट पर कांग्रेस को मथापच्ची करनी पड़ रही है. इस सीट पर किसे उतारा जाए इस पर अभी भी सस्पेंस है. पूर्व प्रदेशअध्यक्ष सुक्खू को कांग्रेस मोर्चे पर उतार सकती है. हमीरपुर सीट से मुकेश अग्निहोत्री, सुरेश चंदेल का नाम रेस में है. राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा ने भी यहां से टिकट की मांग की थी. बीजेपी यहां सबसे मजबूत स्थिति में है. अनुराग ठाकुर यहां से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अनुराग लगातार तीन बार इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों को एकतरफा मात दे चुके हैं. कांगड़ा से कांग्रेस बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर के सामने सुधीर शर्मा को उतार सकती है.