शिमला:मंडी संसदीय क्षेत्र के रामपुर में सोमवार देर रात गाड़ियों से शराब मिलने पर कांग्रेस भड़क गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. रामपुर में इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलना बहुत ही चिंता की बात है. राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. रामपुर में भाजपा पार्टी की झंडे लगी गाड़ियों से बड़ी मात्रा में शराब मिलना प्रदेश में कानून-व्यवस्था व सुरक्षा की पूरी पोल खोल रहा है.
चुनाव आयोग को भेजी शिकायत राठौर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत का न तो कोई संज्ञान लिया जा रहा है और न ही इस पर कोई कार्रवाई की जा रही है. राठौर ने चुनाव आयोग से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने और सरकार के धनबल पर कड़ी नजर रखने की मांग की है.
पीसीसी चीफ ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायतों का जल्द निपटारा न किया और भाजपा के धनबल को नहीं रोका तो कांग्रेस इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाने पर मजबूर होगी. उन्होंने कहा है कि रामपुर में शराब भेजने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: RAMPUR में देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ी शराब से भरी दो गाड़ियां, MLA विक्रमादित्य ने BJP पर लगाए आरोप