हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पार्टी सिंबल पर ही होने चाहिए शिमला नगर निगम चुनाव: कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान - municipal corporation shimla election

शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर रोस्टर जारी होने के बाद चुनावी सरगर्मियां भी तेज होने लगी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार शिमला नगर निगम चुनाव (MC Shimla elections) सिंबल पर नहीं करवाए जाएंगे, जिस पर कांग्रेस मुखर हो गई है और सरकार से पार्टी सिंबल पर ही नगर निगम के चुनाव करवाने की मांग की है.

MC Shimla elections
शिमला नगर निगम चुनाव

By

Published : Mar 13, 2022, 4:02 PM IST

शिमला:कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने (Congress spokesperson Naresh Chauhan) कहा कि अभी हाल ही में सोलन, मंडी, पालमपुर और धर्मशाला में पार्टी सिंबल पर ही नगर निगम के चुनाव हुए हैं और अब ऐसी क्या वजह आ गई है कि शिमला नगर निगम के चुनाव सरकार पार्टी सिंबल पर नहीं करवाना चाहती है. एक तरफ सरकार दावा करती है कि शिमला शहर में (MC Shimla elections) भाजपा सरकार ने बड़ा विकास करवाया है तो भाजपा क्यों नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं करवाना चाहती है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) आने वाले हैं ऐसे में दोनों पार्टियों के लिए जरूरी है कि नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर हो ताकि दोनों दल अपना आकलन कर सकें. नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस ने सभी कमेटियों का गठन कर दिया है और बैठकों का दौर चल रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गठित कमेटियों की बैठक कर रणनीति तैयार करने में जुटे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान

मेनिफेस्टो कमेटी की बैठकें हो रही है और कांग्रेस इस बार पूर्व मेयर, डिप्टी मेयर पार्षद, पूर्व पार्षद सहित शहर के लोगों से सुझाव लेगी और उसी पर अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी. इसके अलावा नगर निगम को (MC Shimla elections) लेकर रोस्टर भी जारी हो गया है. कांग्रेस रोस्टर का इंतजार कर रही थी कौन सा वार्ड आरक्षित होगा, अब स्तिथि स्पष्ट हो गई है और कांग्रेस उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया भी चुनाव घोषित होते ही शुरू कर देगी और उन्हीं उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी जो जीतने की क्षमता रखते हों.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में होगा भाजपा का मिशन रिपीट, कांग्रेस और AAP को मिलेगी निराशा: पुरषोत्तम गुलेरिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details