हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शिमला में कांग्रेस-माकपा ने दी श्रद्धांजलि - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि

गुरुवार को पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इसी कड़ी में शिमला के रिज मैदान पर युवा कांग्रेस सहित माकपा के नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

tibute to mahatama gandhi death anniversary in shimla
श्रद्धांजलि देते कांग्रेस के कार्यकर्ता

By

Published : Jan 30, 2020, 6:11 PM IST

शिमला: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है. प्रदेश में भी जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसी कड़ी में जिला के रिज मैदान पर युवा कांग्रेस सहित माकपा के नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शिमला नगर निगम के पूर्व महापौर और माकपा नेता संजय चौहान ने कहा कि देश को आजाद करवाने वाले महान नेता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रिज मैदान में कई संगठनों ने मिलकर उनको श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें देश को तोड़ने के साथ-साथ संविधान को लेकर छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रही हैं.

वीडियो

संजय चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को एकजुट रखने का आह्वान किया था और कभी भी हिन्दू और मुस्लिम की बात नहीं की थी, लेकिन आज कुछ संगठन देश को बांटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं ताकतों को जवाब देने के लिए कई संगठन और समुदाय के लोगो ने एक साथ मिलकर संविधान की प्रस्तावना रखी और संविधान को बचाने की शपथ ली.

ये भी पढ़ें: ग्रीन पांवटा...क्लीन पांवटा, सूखे कचरे की बैगिंग को भेजा जाएगा सीमेंट फैक्ट्री

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details