शिमला: राजधानी शिमला के कार्ट रोड से माल के लिए लगाई गई नई लिफ्ट से स्व. वीरभद्र सिंह की पट्टिका हटा दी (Virbhadra Singh Udghatan Pattika Removed) गई है. जिस पर लोअर बाजार के पूर्व पार्षद और कांग्रेस प्रदेश सचिव इंद्रजीत सिंह भड़क (Congress councillors Inderjeet Singh) गए हैं. वहीं, इसका विरोध करते हुए इंद्रजीत सिहं लिफ्ट के बाहर ही धरने पर बैठ गए और पट्टिका को दोबारा लगाने की मांग उठाई. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पट्टिका वापस नहीं लगती, वे धरने पर ही बैठे रहेंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आता देख सरकार इस तरह के काम कर रही है, जिसे किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इंद्रजीत सिंह ने कहा कहा कि 2016 में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने नई लिफ्ट का उद्घाटन किया था और माल रोड पर उनकी पट्टिका लगाई गई थी. लेकिन आज उनकी पट्टिका को यहां से हटा कर नीचे रख दिया गया है, जोकि किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा.
पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह हिमाचल के मसीहा के रूप में जाने जाते (Inderjeet Singh on Virbhadra Singh) रहेंगे. प्रदेश भर में उन्होंने पार्टी लाइन से उठ कर अभूतपूर्व विकास किया है, जिसे भुलाय नहीं जा सकता. लेकिन आज उनके नाम की पट्टिकाओं को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चुनाव नजदीक आता देख कांग्रेस के कार्यों पर अपनी पट्टिका लगाने में लगी हुई है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसको लेकर अधिकारियों से बात की गई है और पट्टिका जल्द दोबारा लगाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि जब तक पट्टिका वापस नहीं लगाई जाती, वे तब तक यहीं धरने पर बैठे रहेंगे. बता दें कि माल रोड लिफ्ट के प्रवेश द्वार पर ही स्व. वीरभद्र सिंह के नाम की पट्टिका लगाई गई थी. लिफ्ट के साथ ही टॉयलेट का निर्माण भी किया जा रहा है. जिसके लिए सबसे पहले रास्ता बनाया जाना है. इसी रास्ते को बनाने के लिए पट्टिका को यहां से हटाया गया है.
ये भी पढ़ें:PM मोदी का कुल्लू दौरा: सुरक्षा में 1200 जवान, 5 सेक्टर में बंटा शहर, प्रशासन ने तैयार किया ये प्लान