हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी नेताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ, दिए ये निर्देश

कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया व अग्रणी संगठनों के प्रमुखों के साथ बैठक की. सह प्रभारी संजय दत्त ने कांग्रेस के सोशल मीडिया के सभी अग्रणी सगंठनों से आपसी तालमेल से काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता के साथ ही पार्टी अपने किसी भी लक्ष्य पर विजय पा सकती है.

कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस की बैठक

By

Published : Aug 3, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 7:31 PM IST

शिमला: हिमाचल में उपचुनावों से पहले कांग्रेस संगठन को चुस्त दुरुस्त करने में जुट गई है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने सभी संगठनों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया. संजय दत्त ने उपचुनावों में जनता के बीच सरकार की नाकामियों को लेकर जाने के निर्देश दिए.

मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में संजय दत्त ने प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया व अग्रणी संगठनों के प्रमुखों के साथ बैठक की. सह प्रभारी संजय दत्त ने कांग्रेस के सोशल मीडिया के सभी अग्रणी सगंठनों से आपसी तालमेल से काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता के साथ ही पार्टी अपने किसी भी लक्ष्य पर विजय पा सकती है. आधुनिक युग में सोशल नेटवर्किंग एक ऐसा प्रभावी माध्यम बन गया है, जिससे कोई न कोई अपने अपने ढंग से इससे जुड़ा है. आज देश ही नहीं पूरा विश्व सोशल नेटवर्किंग से जुड़ा है, जो तुरंत प्रभाव से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच रहा है.

वीडियो

संजय दत्त ने कहा कि भाजपा सोशल नेटवर्किंग के द्वारा कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को झूठ बोल कर लोगों में भ्रम फैलाती रही है. कांग्रेस को भाजपा के इस दुष्प्रचार से लोगों को जागरूक करना है, इसी के साथ उन्हें पार्टी की नीतियों को भी प्रचारित करना है. समय-समय पर पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने व पार्टी के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता पर बल देते हुए संजय दत्त ने कहा कि उन्हें कांग्रेस सोशल मीडिया को ओर सशक्त बनाने और इसके साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना होगा.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सोशल मीडिया के साथ पार्टी के हर कार्यकर्ता को जोड़ा जाना चाहिए. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे अनेक प्लेटफॉर्म हैं, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी बात रख सकता है. कांग्रेस सोशल मीडिया के पदाधिकारियों से फॉल्वर्स की अधिक से अधिक संख्या जोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों के प्रसार का यह एक उपयुक्त माध्यम है. सोशल मीडिया की टीम के विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के हर दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:डराना अग्निहोत्री का काम, मेरी प्रवृत्ति अधिकारियों को समझाना: सुक्खू

Last Updated : Aug 3, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details