शिमला: हिमाचल प्रदेश में 17वीं लोकसभा के लिए होने जा रहे आम चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है. उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. शिमला लोकसभा ससंदीय आरक्षित सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे.
धनीराम शांडिल ने शिमला लोकसभा सीट से भरा नामांकन, कांग्रेस के ये दिग्गज नेता रहे मौजूद
2019-04-23 12:24:48
धनीराम शांडिल कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा.
कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा.
नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए धनिराम शांडिल ने कहा कि हमारा संविधान बहुत खूबसूरत है. देश की जनता को हर पांच साल में अपने नेताओं की गतिविधियों, कार्यशैली और रूझान के आंकलन का मौका देता है.
लोकसभा चुनाव में पार्टी की प्राथमिकताओं पर बोलते हुए धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश के विकास और आपसी समरसता पर जोर दिया है. सूबे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए प्रयास करना, समृद्ध हिमाचल की ओर कदम बढ़ाना भी हमारी प्राथमिकता में शामिल है.