हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजट सत्र- तबादलों पर तकरार, सेवा विस्तार पर वार-पलटवार - तबादले और सेवा विस्तार

हिमाचल में तबादलों और सेवा विस्तार को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. बजट सत्र में तबादलों और सेवा विस्तार को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जबरन तबादले करने का आरोप लगाया है तो सीएम जयराम ठाकुर ने आंकड़ों के जरिये कांग्रेस को आइना दिखाया है.

Congress BJP on transfers
तबादलों पर तकरार

By

Published : Feb 27, 2020, 1:11 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस सत्र में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है. सत्र के दूसरे ही दिन बुधवार को कांग्रेस ने सरकार पर जबरन तबादले करने और सेवा विस्तार का आरोप लगाते हुए सदन से वॉक आउट किया.

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार को बने हुए अभी महज 2 साल हुए हैं लेकिन डेढ़ साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो डेढ़ साल में 53,000 तबादले किए गए. कांग्रेस ने कहा कि सही से मूल्यांकन हो तो लगभग 1 लाख के करीब तबादले सरकार ने किए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को तबादलों जरिये तंग कर रही है.

आप करें तो पुण्य, हम करें तो पाप- मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी जब विपक्ष में थी तो सेवा विस्तार और दोबारा रोजगार देने का विरोध करती थी लेकिन सत्ता में आते ही सेवा विस्तार दे रही है. अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी इसके जरिये आप करें तो पुण्य, हम करें तो पाप जैसी परिस्थिति पैदा की जा रही है. अग्निहोत्री ने कहा कि अगर सरकार इसके खिलाफ है तो सदन में इसकी घोषणा करे.

तबालों को लेकर कांग्रेस का वार

विपक्ष के आरोपों का सीएम ने दिया जवाब

सेवा विस्तार और पुनर्रोजगार के आरोपों पर सीएम जयराम ठाकुर ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 3645 लोगों को लाभान्वित किया गया जिसमें से 2397 लोगों को सेवा विस्तार दिया गया जबकि 1248 लोगों को दोबारा रोजगार दिया. जबकि हमने सिर्फ 20 लोगों को सेवा विस्तार दिया और 213 लोगों को पुनर्रोजगार दिया. ये आंकड़ा भी पटवारियों की भर्ती होने पर बहुत कम हो जाएगा.

कांग्रेस के वार पर सीएम का पलटवार

तबादलों के मुद्दे पर कांग्रेस के वॉकआउट पर भी जयराम ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये कांग्रेस का वॉक आउट था. तबादलों के आंकड़े पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों सरकारों के दौरान तबादलों के आंकड़े में ज्यादा फर्क नहीं है कांग्रेस राज में 41,500 तबादले हुए तो हमारी सरकार में 43,000 तबादले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details