हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधानसभा में सीएम जयराम और जगत सिंह नेगी की नोकझोंक के बाद किन्नौर में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट सूर्या बोरस ने निशाना साधा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधायक किन्नौर पर गैर संसदीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. जो मुख्यमंत्री के (Congress BJP face to face in Kinnaur) पद की गरिमा को शोभा नहीं देती. वहीं, भाजपा किन्नौर के जिला महामंत्री चंद्र पाल नेगी ने पलटवार करते हुए कहा है कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी हर विधानसभा सत्र में प्रधानमंत्री के खिलाफ फिजूल बयानबाजी करते हैं वह सरासर गलत है.

Congress BJP face to face in Kinnaur
किन्नौर में कांग्रेस भाजपा आमने सामने

By

Published : Mar 6, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 5:24 PM IST

किन्नौर:इन दिनों प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल का दौर चला हुआ है. जिसमें पक्ष-विपक्ष द्वारा 4 मार्च को सरकार द्वारा पेश किये गए बजट पर चर्चा की जा रही है. लेकिन इस प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी के बीच जुबानी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. 5 मार्च को विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधायक किन्नौर द्वारा देश के प्रधानमंत्री पर किसी बात को लेकर (clashes between CM and Jagat Singh Negi) जमकर लताड़ा. जिस पर किन्नौर की ठंडी सर्दियों में कांग्रेस-भाजपा संगठन में भी राजनीतिक सरगर्मियां गर्मा गई हैं.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट सूर्या बोरस ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी जिले के चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं जो विधानसभा में जिले की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का काम कर रहे हैं, लेकिन विधानसभा के अंदर भाजपा सरकार के मंत्री यहां तक अब स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विधायक किन्नौर पर अनपार्लियामेंट्री शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, जो मुख्यमंत्री के पद की गरिमा को शोभा नहीं देती.

किन्नौर में कांग्रेस भाजपा आमने-सामने.

उन्होंने कहा कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी (MLA Kinnaur Jagat Singh Negi) द्वारा विधानसभा में जनजातीय समुदाय के लोगों की आवाज उठाने पर लगातार भाजपा उनकी आवाज दबाने की कोशिश करती रहती है. परन्तु विधायक किन्नौर ने केवल जिला किन्नौर ही नहीं बल्कि समूचे हिमाचल के जनजातीय वर्ग के लोगों की समस्याओं को विधानसभा के अंदर रखा है जो भाजपा सरकार के मंत्री व स्वयं मुख्यमंत्री को पसंद नहीं आ रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कभी कर्मचारियों, कभी विधायकों पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं. जिससे उनकी सरकार के अंतिम वर्ष के कार्यकाल की बौखलाहट दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री ने हाल ही में विधायक किन्नौर को सलाह दी थी कि विधानसभा के अंदर नियम कायदों से चलना चाहिए, क्योंकि विधानसभा एक सदन है जनसभा नहीं. लेकिन स्वयं मुख्यमंत्री सदन की गरिमा को तोड़कर विधायक किन्नौर को तू तड़ाक जैसे शब्दों का प्रयोग कर सदन के अंदर जनसभा जैसे सम्बोधन कर रहे हैं, वह बिल्कुल निंदनीय है.

वहीं, दूसरी ओर भाजपा किन्नौर के जिला महामंत्री चंद्र पाल नेगी ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा की जिस प्रकार विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी हर विधानसभा सत्र में प्रधानमंत्री के खिलाफ फिजूल बयानबाजी करते हैं वह सरासर गलत है और उन्हें मालूम होना चाहिए कि प्रधानमंत्री देश का होता है किसी निजी संगठन का नहीं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा केवल प्रधानमंत्री के लिए विधायक किन्नौर के अभद्रता को लेकर उन्हें जवाब दिया है जो बिल्कुल सही है. बार-बार देश के प्रधानमंत्री पर विधायक की बयानबाजी गलत है जिसका किन्नौर भाजपा खंडन करती है.

ये भी पढे़ं :पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त, राकेश पठानिया मांगे माफी: हिमाचल युवा कांग्रेस

Last Updated : Mar 6, 2022, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details