शिमला: हिमाचल में विधानसभा को भले कुछ वक्त हो लेकिन सियासी बिसात 6 महीने पहले से ही बिछने लगी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फिलहाल दो दिन के कांगड़ा दौरे पर हैं जहां उन्होंने रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया है. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शनिवार 23 अप्रैल को कांगड़ा दौरे पर रहेंगे. इन दोनों नेताओं के दौरे को लेकर कांग्रेस ने (congress attacks on jp nadda and bjp )प्रतिक्रिया दी है.
जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि हर कोई चुनाव की तैयारियों में जुटा है और हिमाचल प्रदेश जेपी नड्डा का घर है इसलिये वो जब चाहे यहां (Kuldeep Rathore attacks on JP Nadda) आ सकते हैं. लेकिन जेपी नड्डा के लगातार दौरों पर उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है इसलिये हिमाचल के दौरे कर रहे हैं. बीते साल हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार इसकी सबसे बड़ी वजह है. गौरतलब है कि जेपी नड्डा (JP Nadda in Kangra) दो दिन के कांगड़ा दौरे पर हैं और इससे पहले 9 अप्रैल को भी वो 4 दिन के हिमाचल दौरे पर आए थे.
'आप' की गलतफहमी वक्त के साथ होगी दूर- कुलदीप राठौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी हिमाचल में कोशिश कर रही है लेकिन अगर उन्हें लगता है कि वो पंजाब की तरह हिमाचल में भी करिश्मा करेंगे तो इसका जवाब वक्त (Kuldeep Rathore attacks on Kejriwal) के साथ मिल जाएगा. गौरतलब है कि 6 अप्रैल को मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड शो हुआ था और करीब शनिवार 23 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल फिर से हिमाचल आ रहे हैं. वो भी कांगड़ा आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.